Ghatshila (Rajesh Chowbey) : आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर पूर्वी मऊभण्डार ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या दो में बुधवार को आइकॉनिक वीक मनाया गया. वार्ड सदस्य अनिता चना की अध्यक्षता में स्वस्थ गांव एवं सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव विषय पर पंचायत स्तरीय सम्मेलन आयोजित हुआ. इस मौके पर मुखिया निताई मुंडा ने कहा कि आज देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा हैं. ऐसे में यह बहुत जरूरी हो जाता है कि हम अपने ग्राम पंचायत को स्वस्थ एवं सामाजिक रूप से सुरक्षित रखें. इसके लिए आवश्यक है कि लोग स्वयं से जागरूक हों तथा अपने आस-पास जागरूकता अभियान चलाएं. उन्होंने स्वस्थ गांव निर्माण के लिए लोगों से साफ-सफाई पर जोर देने, खुले में शौच से परहेज करने तथा जल-जमाव को रोकने पर जोर दिया.
इसे भी पढ़े : नोवामुंडी : ट्रेलर की चपेट में आकर हेल्पर की मौत, पुलिस कर रही जांच
उपमुखिया रुपेश दुबे ने कहा कि सामाजिक रूप से सुरक्षित ग्राम पंचायत निर्माण के लिए जरूरी है कि हमलोग सभी क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करें. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार समेत अन्य सामाजिक मुद्दों को लेकर सजग रहें. सम्मेलन में तय हुआ कि आने वाले दिनों में प्रत्येक वार्ड में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे.
हर एक व्यक्ति को इस मुहिम से जोड़ा जाएगा. वार्ड सदस्य अनिता चना ने सम्मेलन की सफलता के लिए सभी का आभार प्रकट किया. पंचायत समिति सदस्य विजय पांडेय, पंचायत सचिव भुवनेश्वर दास और देवब्रत भट्टाचार्य ने भी अपने-अपने विचार रखें. इस मौके पर एस धर, मीनू पातर, भारती जेना, टीपी राउत, रबिया खातुन, अंजनी गुहा, अफसाना बेगम, गुलाफसा परवीन, माणिक महंती, प्रदीप सिंह तोमर, प्रमोद सिंह, सज्जाद खान, जाकिर हुसैन समेत कई लोग उपस्थित थे.
Leave a Reply