Ghatshila : घाटशिला में राणी सती दादी के दो दिवसीय उत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को नेताजी सुभाष नगर भवन में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम में भक्ति की बयार खूब बही. 601 महिलाओं ने महामंगल पाठ किया. कोलकाता के सौरभ मघुकर और केशव मधुकर ने मंगल पाठ कराया. महामंगल पाठ के बाद गजरा उत्सव का आयोजन किया गया. 13 प्रकार के गजरा से राणी सती दादी का उत्सव मनाया गया. दादी का श्रृंगार आकर्षण का केंद्र था. मौके पर कई प्रकार का स्टॉल भी लगाये गये थे. कार्यक्रम के दौरान नारायणी सेना ने दादी को 451 चुनरी चढ़ायी. कार्यक्रम में झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा,बिहार और छत्तीसगढ़ से महिलाएं शामिल हुईं थीं. कार्यक्रम दादी परीवार घाटशिला के तत्वधान में भव्य तरीके से आयोजित हुआ.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : नाबालिग विकलांग ने गूंगी नाबालिग युवती से किया दुष्कर्म
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नारायनी सेना के और मारवाड़ी महिला समिति ने भी सहयोग किया. कार्यक्रम के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सुनील जैन, ललीत अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, विकास अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, विकास आनंद, राम बाबू अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, सिंपल अग्रवाल, रेखा जैन, सुजाता अग्रवाल, नितू गोयल, प्रिया अग्रवाल,उषा अग्रवाल, रश्मिता अग्रवाल समेत कई लोगों ने अहम भूमिका अदा की.
[wpse_comments_template]