Search

घाटशिला: गुड फ्राइडे पर विशेष प्रार्थना सभा में सुनी प्रभु यीशु की वाणी

Ghatshila: घाटशिला में आज गुड फ्राइडे पर ईसाई समुदाय द्वारा चर्चों में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई. इस मौके पर चर्च के फादर ने बाइबिल पर आधारित ईसा मसीह की 7 वाणी पर लोगों को जानकारी दी. उन्‍होंने कहा कि आज ही के दिन प्रभु यीशु को क्रूश पर लटकाया गया था. इस दौरान प्रभु ने सात वाणी पर लोगों की अपना संदेश दिया था. इसे भी पढ़ें: घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-administrative-officials-held-a-meeting-regarding-nomination-of-panchayat-elections/">घाटशिला:

पंचायत चुनाव नामांकन को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने की बैठक

लोगों के बीच चना, गुड़ा एवं शर्बत का वितरण 

हर साल गुड फ्राइडे के दिन गिरजाघरों में ईसाई समुदाय के लोगों द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन कर प्रभु यीशु की वाणी को सुना जाता है. मउभंडार के एलिगंन प्रोस्सटेंट चर्च में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. फादर रेवरण होरो ने प्रभु की वाणी को उनके शिष्यों तक पहुंचाया. प्रार्थना सभा और वाणी के बाद लोगों के बीच चना, गुड़ा एवं शर्बत का वितरण किया गया. कंपनी गेट स्थित जीईएल चर्च, काशिदा चर्च, बुरुडीह, दिघा, लेदा समेत  अन्य चर्चों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसे भी पढ़ें: विवाद">https://lagatar.in/karnataka-minister-eshwarappa-resigns-after-being-embroiled-in-controversy/">विवाद

में फंसने के बाद कर्नाटक के मंत्री ईश्वरप्पा ने दिया इस्तीफा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp