Search

Ghatshila : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में नए आईटी लैब का उद्घाटन

Ghatshila (Rajesh Chowbey)  : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में शुक्रवार को नई आईटी लैब का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर विद्यालय सह सचिव शिव कुमार देवड़ा और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य दीपक बजाज ने फीता काटकर गुरुदेव तथा ताई जी के चरणों में पुष्प अर्पित कर विधिवत रूप से आईटी लैब का शुभारम्भ किया. विद्यालय सचिव सुलोचना देवी बागरिया एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य दीपक बजाज को विद्यालय प्रशासिका शोभा गनेरीवाल ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. सुलोचना देवी बागारिया ने कहा कि यह विद्यालय मंदिर है, जहां बच्चे अपना भविष्य तैयार करते हैं. यहां कोई तो ऐसी शक्ति है जो हमें सदा सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती है. इसे भी पढ़ें :  Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-world-tribal-day-celebrated-with-enthusiasm-in-surya-nursing-college/">Chakradharpur

: सूर्या नर्सिंग कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मना विश्व आदिवासी दिवस
विद्यालय सह सचिव शिव कुमार देवड़ा ने अपने विचारों को साझा करते हुए कहा कि आज के इस तकनीकी युग में सम्पूर्ण दुनिया हमारे एक क्लिक पर है. हमें इसका सही प्रयोग करना चाहिए, ताकि हम और सशक्त समाज का निर्माण कर सकें. समारोह में विद्यालय प्राचार्य नीलकमल सिन्हा, विद्यालय प्रबंधक प्रसेनजीत कर्मकार, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य राम गोपाल चोमाल, शैक्षणिक प्रभारी एसआर दत्ता, शिक्षक प्रभारी अनूप कुमार पटनायक, सैकत कुमार राय, अरपा भट्टाचार्य, विद्युत वरण चंद्र सम्मिलित थे. मंच संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन शैक्षिक प्रभारी सास्वती रॉय पटनायक ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सौमिता सनातनी, नीलिमा सरकार, सोमनाथ दे, मौमिता मदीना, सुप्रिया दास की अहम भूमिका रही. इसे भी पढ़ें :  Jadugoda:">https://lagatar.in/jadugoda-due-to-political-conspiracy-tribals-are-still-deprived-of-basic-facilities-babu-lal-soren-2/">Jadugoda:

राजनीतिक षड्यंत्र की वजह से आदिवासी आज भी मूलभूत सुविधा से वंचित – बाबू लाल सोरेन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp