Ghatshila (Rajesh chowbey) : झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया संघ के बैनर तले शुक्रवार को अनुमंडल अस्पताल परिसर में सहिया अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी है. संघ की अध्यक्ष रिंकी नाथ ने बताया कि हम सभी सहियाओं की मांग है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र कि सहियाओं को मासिक प्रोत्साहन राशि के बदले मानदेय दिया जाए. इसके अलावा सहिया का 24 दिन कार्य दिवस के बदले 30 दिन किया जाए. कम से कम 24000 मानदेय होना ही चाहिए.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : चित्रगुप्त विकास समिति में झंडोतोलन व मां सरस्वती पूजा आयोजित
आकस्मिक मृत्यु पर 50 लाख का आर्थिक सहयोग दिया जाए
सहिया हो साथी को राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए, कार्यानुभव के आधार पर महिलाओं का एएनएम का प्रशिक्षण देकर नियुक्ति में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए. वर्ष में दो बार ड्रेस दिया जाए या 2000 नगद राशि दिया जाए. अनुकंपा का लाभ दिया जाए. सहियाओं के आकस्मिक मृत्यु होने पर 50 लाख का आर्थिक सहयोग दिया जाए. सहित 15 सूत्री मांग पर सहिया ने पिछले 23 जनवरी से राज्य भर की सहिया अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. इन लोगों के हड़ताल पर जाने से ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हो रही है. हड़ताल में मुख्य रूप से सचिव नमिता रानी पाल, सुरैया परवीन, चिंतामणि मुर्मू, सरस्वती मानकी, मुक्ता पाल, लक्ष्मी सोरेन, दीपाली गोप, मालती मानकी, प्रमिला मानकी सहित काफी संख्या में सहिया हड़ताल में शामिल थी.
इसे भी पढ़ें :घाटशिला : बाहा मुर्मू चुनी गयी मिस 26 जनवरी 2023
[wpse_comments_template]