Ghatshila (Rajesh Chowbey) : इंडी महागठबंधन की ओर से सोमवार को दाहीगोड़ा स्थित पार्टी के चुनावी कार्यालय में गठबंधन के सझा प्रत्याशी समीर कुमार माहंती ने कहा कि महागठबंधन के लोग तो खीर की चोरी कर रहे हैं जबकि एनडीए गठबंधन हीरा की चोरी करता हैं. इसका साक्षात उदाहरण है कि हीरा पर 3 प्रतिशत टैक्स तो गरीब के बच्चों की किताब कॉपी में 18 प्रतिशत टैक्स वसूल रही है. श्री महंती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाटशिला की जनता का घोर अपमान किया है घाटशिला आकर घाटशिला का नाम नहीं लेना इससे बड़ा दुख की बात कुछ और नहीं हो सकती.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : देर रात जंगली हाथी ने विद्यालय और कई घरों में किया हमला
यहां के लोगों की एक अंतिम उम्मीद थी कि क्षेत्र में बंद पड़े माइंसों एवं कंपनी को खोलने की दिशा में चुनाव के बाद सकारात्मक पहल करेंगे परंतु उन्होंने एक बार भी इसका जिक्र नहीं किया. इससे साबित होता है कि एनडीए गठबंधन वाले को जनता से सिर्फ वोट लेने जानती है. इससे स्पष्ट होता है कि सांसद विद्युत वरण महतो ने घाटशिला तथा आईसीसी कंपनी के संबंध में पीएम से कोई चर्चा ही नहीं की है. इसलिए यहां के लोगों को विद्युत वरण महतो का पूरी तरह बहिष्कार करना चाहिए. मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव कॉल्टू चक्रवर्ती, सीपीआई के वरिष्ठ नेता भुवनेश्वर तिवारी काजल डॉन सहित अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : रांची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का किया गया रैन्डमाइजेशन
एआईडीएसओ छात्र संगठन सचिन के नाम प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : एआईडीएसओ छात्र संगठन का घाटशिला कालेज कमेटी की ओर से घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य के माध्यम से झारखंड अधिविध परिषद रांची के सचिव के नाम सोमवार को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया है कि घाटशिला कॉलेज में इंटरमीडिएट के तीनों संकाय में सीट बढ़ाने तथा नामांकन शुल्क में 50 प्रतीशत कम किया जाए. छात्रों ने सचिव से आगरा करते हुए कहा है कि बड़ी ही दुख के साथ आपका ध्यान आकर्षित करना चाहेंगे कि घाटशिला महाविद्यालय अनुमंडल का एकमात्र ऐसा महाविद्यालय है जहां आदिवासी बहुल एव सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से काफी संख्या में छात्र छात्राएं अपना भविष्य संवारने के लिए पढ़ाई करते हैं. इंटरमीडिएट के प्रथम वर्ष के तीनों संख्याएं में विद्यार्थियों की संख्या काफी अधिक है लेकिन उसकी तुलना में सीटों की संख्या काफी कम है साथ ही साथ कोरोना महामारी के दौरान नामांकन शुल्क में भी बढ़ोतरी की गई थी जो सरासर अन्याय है.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह, तीन बजे तक 52.82% वोटिंग
हमारी मांग है कि नामांकन शुल्क को 50 प्रतीशत कम किया जाए तथा वैसे विद्यार्थी जिन्होंने पहले ही नामांकन दर्ज करवाया है उनका इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष में फीस को समायोजित किया जाए. चूंकि महाविद्यालय की सीट कटौती एवं फीस वृद्धि की खबर से छात्र-छात्राएं काफी हताश एवं निराश है. सचिव से आग्रह किया है कि छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए तीनो संकाय में सीट को बढ़ाया जाए तथा नामांकन शुल्क में 50 प्रतीशत कम किया जाए. ज्ञापन सपना बालों में कॉलेज कमेटी के कार्तिक दास, सुमित बिसई सहित अन्य छात्राएं शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस, JMM का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा चुनाव आयोग, निशिकांत दुबे का नामांकन रद्द् करने की मांग की
[wpse_comments_template]