Search

घाटशिला : धान व्यवसायी को भुजाली से जख्मी कर 65 हजार रुपये लूटे

Ghatshila : घाटशिला थाना क्षेत्र के बालीगुमा काजू जंगल के पास अज्ञात अपराधियों ने धान व्यवसायी भीम चंद्र दां को भुजाली से जख्मी कर 65 हजार रुपये लूट लिये. घटना 14-15 मार्च की रात की है. अपराधियों ने उनके और उनके साथ के मजदूर से मोबाइल भी छीन लिये. भीमचंद्र घायल अवस्था में घाटशिला पहुंचे एक नर्सिंग होम में इलाज कराया. व्यवसायी ने मंगलवार को इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. खबरों के मुताबिक घाटशिला के बड़ाजुड़ी पंचायत के रघुनाथपुर के भीम चन्द्र दां धान व्यवसायी हैं. सोमवार की देर शाम चावल मिल में धान बेचने के बाद पिकअप वैन से अपने गांव रघुनाथपुर लौट रहे थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fight-over-land-dispute-in-bagbera-both-sides-filed-a-case-of-molestation/">जमशेदपुर

: बागबेड़ा में जमीन विवाद को लेकर मारपीट, दोनों पक्षों ने छेड़खानी करने का दर्ज कराया मामला
पिकअप वैन पर दो मजदूरों को कालचिती गांव में उतार कर एक अन्य मजदूर प्रशांत सिंह के साथ घर लौट रहे थे. बालीगुमा काजू जंगल की पुलिया के पास सड़क पर पत्थर रखकर जाम कर दिया गया था. पिकअप वैन से उतरकर वे पत्थर हटाने लगे, तभी भुजाली से लैस दो बदमाश जंगल से निकले और रुपये व मोबाइल देने को कहा. दोनों भुजाली से उनके शरीर पर वार करने लगे. डर से उन्होंने 65 हजार रुपये दे दिए. साथी मजदूर के साथ भी अपराधियों ने मारपीट की और दोनों के मोबाइल छीन लिये. दोनों अपराधी गमछा से मुंह बांधे हुए थे और बंगला भाषा में बात कर रहे थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp