Search

घाटशिला : चाकुलिया मॉडल स्कूल में उत्प्रेशित छात्र विदाई समारोह आयोजित

Ghatshila : चाकुलिया नगर पंचायत के केदारनाथ झुनझुनवाला उच्च विद्यालय में संचालित मॉडल स्कूल विद्यालय के जूनियर  छात्रों की ओर से उत्प्रेशित छात्र विदाई समारोह 2022 का आयोजन किया गया. इसमें 2022 में जैक द्वारा संचालित होने वाली मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर और उपहार देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-38-posts-of-non-teaching-staff-will-be-filled-in-lbsm-college-the-government-has-given-approval/">चाईबासा

: एलबीएसएम कॉलेज में भरे जायेंगे शिक्षेकत्तर कर्मियों के 38 पद, सरकार ने दी स्वीकृति  

मैट्रिक परीक्षा से उच्च शिक्षा की शुरुआत होती है

समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डोमन हांसदा ने कहा कि शिक्षा हमारे उज्जवल भविष्य का मापदंड है. सभी छात्र मेहनत और लगन से मैट्रिक परीक्षा दें. मैट्रिक परीक्षा से हीं उच्च शिक्षा की शुरुआत होती है. यह हमारे जीवन की नींव है. छात्र पूरी लगन से परीक्षा दें. बेहतर परीक्षा परिणाम प्राप्त कर अपने माता-पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन करें. उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कनक कुमार संसाधनों के अभाव में भी विद्यालय के विकास के लिए सतत प्रयासरत रहते हैं. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-dc-met-with-public-problems-in-public-meeting-instructed-for-execution/">आदित्यपुर

: जनता मिलन में जनसमस्याओं से रूबरू हुए डीसी,निष्पादन का दिया निर्देश  

परिश्रम ही सफलता की सीढ़ी है

डोमन हांसदा ने कहा कि कनक कुमार छात्रों को सदैव मोटिवेट करते है. इसके लिए बधाई के पात्र है. मौके पर प्रधानाध्यापक कनक कुमार ने कहा कि परिश्रम ही सफलता की सीढ़ी है. हम जितना मेहनत करेंगे. उसका परिणाम भी उसी के अनुरूप होगा. बेहतर भविष्य को ध्यान में रखते हुए छात्र सकारात्मक रहते हुए पढ़ाई करें. सभी विद्यार्थी अपने माता-पिता एवं बड़ों का आदर करें और अनुशासन का पालन करें. विद्यालय के जूनियर कक्षा के छात्रों की ओर से सभी को उपहार भी दिया गया. मौके पर एसएमसी उपाध्यक्ष अनन्या दास,  एस के उरांव, जगदीश हांसदा,सोनाली महतो आदि मुख्य थे.   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp