Search

Ghatshila : जेकेएम काॅलेज में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : जेकेएम काॅलेज ऑफ मैनेजमेंट सांइस एंड काॅमर्स सालबनी में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इसमें डिग्री और बीएड दोनों संकाय के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. योग दिवस का आयोजन प्रो. कविता धारा की अध्यक्षता में किया गया. इस योग दिवस पर महाविद्यालय की विभागाध्यक्ष डा. मौसमी महतो ने विद्यार्थियों से कहा कि योग करने से तन मन स्वस्थ होता है. कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. सुशांति कुमारी ने कहा कि योग करने से सभी लोग रोग मुक्त होते हैं. अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के योग, तड़ासन, चक्रासन, बज्रासन, सूर्य नमस्कार, पद्मासन आदि योग का अभ्यास कराया गया. इसके लाभ की जानकारी दी गई. इस महाविद्यालय की योग शिक्षिका ने सभी विद्यार्थियों को योग की शपथ दिलायी. इस योग दिवस पर महाविद्यालय की व्याख्याता प्रो. गीता श्रीकालिंद, सुषमा अर्चना टोपनो, दुली रानी मुर्मू, विवेक रंजन कोईला, स्वाति गुप्ता, अनु मिश्रा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसे भी पढ़ें : Baharagoda">https://lagatar.in/baharagoda-memorandum-submitted-to-bdo-regarding-drinking-water-crisis/">Baharagoda

: पेयजल संकट को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp