Search

घाटशिला : चाकुलिया-धालभूमगढ़ मुख्य सड़क पर गड्ढ़े दे रहे हादसे को आमंत्रण

Ghatshila : धालभूमगढ़ में एनएच 18 से चाकुलिया होते हुए पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर जगह-जगह गड्ढ़े उभर आए हैं. ऐसे तमाम गड्ढ़े दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे है. इन गड्ढ़ों में कई बाइक सवार गिर कर दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल भी हुए है. बरसात के पूर्व इन गड्ढ़ों को भरा नहीं गया तो इस सड़क पर आवागमन मुश्किल हो जाएगा. चाकुलिया के सुनसुनिया जंगल के बीच इस सड़क पर दर्जनों गड्ढे उभर आए हैं. वर्षा होने पर गड्ढ़े पानी से भर जाते हैं और दुर्घटना का कारण बनते है. इन गड्ढों से सर्वाधिक खतरा बाइक सवारों को है. इसी तरह मुटूरखाम के पास भी सड़क पर अनेक गड्ढे उभर आए है. ग्रामीण इस सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे हैं. परंतु इस दिशा में पहल नहीं हो रही है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-phd-entrance-exam-in-kolhan-university-possible-in-july-preparation-begins/">चाईबासा:

कोल्हान विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा जुलाई में संभव, तैयारी शुरू
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp