Ghatshila : घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र के घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया, धालभूमगढ़, बहरागोड़ा, चाकुलिया, गुड़ाबांदा प्रखंड में शुक्रवार की सुबह से ही रिमझिम वर्षा हो रही है. बीच-बीच में तेज हवा भी चल रही है. इस वर्षा से ठंड बढ़ी है और कनकनी बढ़ी है. इस वजह से इक्के-दुक्के लोग ही सड़कों पर नजर आ रहे हैं. सरकारी कार्यालयों में भी पहले की अपेक्षा भीड़ कम दिखाई पड़ रही है. चाकुलिया और बहरागोड़ा में सुबह से ही बिजली नहीं है. इसके कारण जलापूर्ति भी नहीं हो पाई है. लोग पेयजल के लिए भी परेशान हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-cyber-%e2%80%8b%e2%80%8bmiscreants-blew-1-48-lakhs-by-pretending-to-be-a-man-of-credit-card-department/">जमशेदपुर
: साइबर बदमाशों ने क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का आदमी बताकर उड़ाये 1.48 लाख [wpse_comments_template]
घाटशिला : सुबह से ही हो रही है बारिश, कनकनी बढ़ी, लोग घरों में दुबके

Leave a Comment