: पर्व-त्योहार में अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं – डीसी
खराब जलमीनार की ठेकेदार से कराएं मरम्मत
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से जानकारी मांगी कि सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक पंचायत में पांच चापाकल विधायक की अनुशंसा पर तथा पांच चापाकल विभाग अपने स्तर से लगाएगा. घाटशिला प्रखंड का सिर्फ 220 चापाकल का लक्ष्य रखा गया है. अब तक कितने चापाकल इस योजना से गाड़े गये हैं. अभियंता ने जानकारी दी कि आचार संहिता के बाद 78 चापाकल गाड़े गये हैं. जल्दी लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा. विधायक ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में कितने जल मीनार हैं, जो 5 वर्ष के पहले खराब हो गये हैं. उसकी सूची तैयार कर ठेकेदार से मरम्मत करवाएं. इसे भी पढ़ें : Chandil">https://lagatar.in/chandil-there-was-huge-purchase-of-khassi-on-bakrid/">Chandil: बकरीद को लेकर जमकर हुई खस्सी की खरीदारी
वृहद जलापूर्ति योजना की ली जानकारी
विधायक ने वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जिसकी प्रगति 58 प्रतिशत होने के बाद कार्य बंद हैं, उसका स्पष्ट कारण बताएं कि क्यों बंद है. अभियंता ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण कार्य बंद हैं. ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करते हुए पुनः टेंडर की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी. वन विभाग के पदाधिकारी से भी पौधरोपण की जानकारी ली. रेंजर ने बताया पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया है, जल्द पूरा कर लिया जाएगा. विधायक ने रेंजर से कहा कि धालभूमगढ़ एयरपोर्ट निर्माण के लिए वर्ष 2017 में उपायुक्त ने एक कमेटी का गठन किया था. उन्होंने कहा कि 2019 में एयरपोर्ट निर्माण के लिए भूमि पूजन की गई थी. इस दौरान कितने पेड़ काटने की अनुमति दी गई थी, उसकी विस्तृत रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराएं. इसे भी पढ़ें : Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-sports-competition-organized-for-children-on-rojo-festival/">Kiriburu: रोजो पर्व पर बच्चों के लिये खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
Leave a Comment