Search

घाटशिला : सड़क हादसे में जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय के शिक्षक की मौत

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय के शिक्षक उज्ज्वल कुमार का निधन सोमवार यानी शिक्षक दिवस के दिन हो गया. वह अपनी बाइक से जमशेदपुर जा रहे थे रास्ते में अवध डेंटल मेडिकल कॉलेज से थोड़ी ही दूर पर उनकी बाइक एक ट्रक से टकरा गई जिससे वे सड़क पर गिर गए हालांकि वे हेलमेट पहने हुए थे लेकिन उनका कंधा बुरी तरह चोटिल हो गया था. कुछ देर बाद उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा एमजीएम पहुंचाया गया. लेकिन वहां से पुनः उन्हें टीएमएच ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasaa-police-arrested-sent-wood-mafia-who-was-absconding-for-five-years/">चाईबासा

: पांच साल से फरार चल रहे लकड़ी माफिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

शव विद्यालय पहुंचते ही रो पड़ा पूरा विद्यालय

इस दौरान जेसी स्कूल के वापीन चौधरी व पूर्व शिक्षिका डॉ. रत्ना मुखर्जी मौजूद थे अंतिम समय में यह दोनों उनके साथ थे. इस संबंध में डॉ. रत्ना मुखर्जी ने बताया उज्ज्वल अपने अंतिम समय में बहुत ही नर्वस हो गये थे वह कह रहे थे कि मैं अब शायद ही बच पाऊंगा उधर दूसरी ओर उज्ज्वल का पार्थिव शरीर जब मंगलवार को जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय पहुंचा तो पूरा स्कूल रो पड़ा. उनके विद्यार्थियों ने एक-एक कर अपने शिक्षक के अंतिम दर्शन किये. इस दौरान मृतक की बहन व पावड़ा के पूर्व पंचायत समिति सदस्य माला डे दहाड़े मार कर रोने लगी. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-students-of-singhbhum-college-danced-a-lot-in-karam-mahotsav/">चांडिल

: करम महोत्सव में खूब थिरके सिंहभूम कॉलेज के छात्र-छात्राएं

नम आंखो से शिक्षक को दी अंतिम विदाई

उन्हें महिलाओं ने शांत कराने का प्रयास किया साथ ही शिक्षक को अंतिम विदाई जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका चैताली नाथ, वर्तमान प्रधानाध्यापिका रीता पाल, शिक्षक पार्थो घोष, देवराज मुखर्जी, मौसमी भट्टाचार्जी, अर्पिता डे के साथ-साथ काफी लोगों ने नम आंखों से शिक्षक को अंतिम विदाई दी. इस दौरान विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव मनोरंजन बक्शी, नीलू दत्ता, उत्तम सिन्हा भी उपस्थित रहे. सभी ने अपने शिक्षक को अंतिम विदाई दी. इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका मौसमी भट्टाचार्य ने बताया कि शिक्षक दिवस के दिन वह समारोह में भी शामिल हुए थे. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-oraon-society-celebrated-karam-festival-with-pomp-in-gua/">नोवामुंडी

: गुवा में उरांव समाज ने धूमधाम से मनाया करम पर्व

बहुत ही हंसमुख स्वभाव के व्यक्ति थे उज्ज्वल कुमार

उस दौरान उन्होंने अपने सहयोगी शिक्षकों को बताया भी लेकिन उन्हें क्या पता था कि शिक्षक दिवस के दिन ही उज्ज्वल हम सभी को छोड़कर चले जाएंगे मंगलवार को जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय की हालत ऐसी थी कि कोई भी कुछ बोल पाने में सक्षम नहीं था. इसके बाद उज्ज्वल का पार्थिव शरीर उसके घर ले जाया गया जहां उनका स्वर्णरेखा नदी घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. उज्ज्वल के परिवार में पत्नी, मां व एक बेटा है. उज्ज्वल जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय में वर्ष 2008 में आए थे. वे गणित के शिक्षक थे स्वभाव के अत्यंत विनम्र और बहुत ही हंसमुख स्वभाव के थे उनके निधन से ना केवल अच्छे शिक्षक बल्कि एक अच्छे इंसान की कमी हमेशा बरकरार रहेगी. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp