Search

घाटशिला : झारखंड आंदोलनकारी स्व. मिहिर महतो का मना 26वीं शहादत दिवस

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : झारखंड आंदोलनकारी मिहिर महतो का 26वां शहादत दिवस मनाया गया. बुधवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन घाटशिला प्रखंड के बनकटी पंचायत अंतर्गत काकडीसोल महतोडीह टोला में किया गया. श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए झारखंड आंदोलनकारी मंच घाटशिला अनुमंडल के अध्यक्ष जगदीश भकत ने कहा कि स्वर्गीय मिहिर बाबू झारखंड अलग राज्य के आंदोलन के दौरान कई बार जेल यात्रा किए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-first-priority-should-be-to-save-the-injured-in-the-accident-ssp/">जमशेदपुर

: दुर्घटना में घायलों को बचाने की हो पहली प्राथमिकता- एसएसपी
प्रखंड के अंतर्गत 1993 में चर्चित रेल कांड में नामजद अभियुक्त थे. बुधवार को उनका 26वां शहादत दिवस के अवसर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. राज्य सरकार से मांग की गई कि उनके परिवार के सदस्य को पेंशन एवं अन्य सुविधाएं सरकार दे. इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी नानी वाला महतो, पुत्र शंकर महतो, देवानंद महतो, आनंद महतो, 20 सूत्री के सदस्य सतीश सीट आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp