Ghatshila (Rajesh Chowbey) : एचसीएल/आईसीसी कंपनी के अस्थाई मजदूरों की समस्या को लेकर सोमवार को झारखंड श्रमिक संघ के घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष काजल डॉन और सचिव फेबियन तिर्की के नेतृत्व में कंपनी के एचआर हेड एस लोहरा से भेंट कर उनसे अस्थाई मजदूरों के टेंडर के बारे में जानकारी मांगा. प्रबंधन टाल-मटोल वाली नीति के तहत कहा कि टेंडर में कुछ तकनीकी समस्या होने के कारण और 15 दिन से एक महीना लगेगा. काजल डॉन ने कहा कि अस्थाई मजदूर अब और समय देने की स्थिति में नहीं हैं, क्योंकि मैनेजमैंट शुरू से ही 10 दिन 15 करके टालने का काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें : डुमरिया : खड़िदा में जलमीनार खराब, पेयजल संकट गहराया
श्रमिक संघ के अध्यक्ष ने प्रबंधन को एक सप्ताह का दिया समय
उन्होंने एक मेमोरेंडम देते हुए मैनेजमेंट को कहा कि आपकी समस्या से हमें लेना देना नहीं है. अब हमारा संगठन आपको सप्ताह भर का वक्त देता हैं. अगर एक सप्ताह के अंदर समस्या का समाधान नहीं होता है तो उसके बाद विधायक से बात कर जोरदार आंदोलन करेंगे. इसके बाद हम लोग आपके आफिस में बात करने नहीं आएंगे. क्योंकि मजदूरों कि स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है. मजदूरों के घर पर खाने के लिए एक दाना नहीं है. मौके पर कमल दास, मृत्युंजय यादव, प्रताप दास, दिल बहादुर, मंगल मुर्मू, श्याम, सुप्रिया सेन आदि उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]