Ghatshila (Rajesh Chowbey) : प्रखंड अंतर्गत पावड़ा पंचायत के अमाईनगर स्थित शिशु मंदिर स्कूल से लेक टाउन हॉल तक लगभग 1000 फीट पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास गुरुवार को जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने नारियल फोड़कर किया. जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह ने कहा कि इस सड़क से दो-तीन विद्यालय के छात्र-छात्राएं मुसाबनी से कम समय में आना जाना करते है. इसे भी पढ़ें : Baharagoda">https://lagatar.in/baharagoda-former-mla-honored-majhi-pargana-and-village-heads/">Baharagoda
: माझी परगना एवं ग्राम प्रधानों को पूर्व विधायक ने किया सम्मानित इतना ही नहीं घाटशिला रेलवे स्टेशन से भी लोग आसानी से मुसाबनी आना जाना इसी सड़क से करते हैं. यह सड़क काफी जर्जर स्थिति में थी. जिला परिषद विभाग से इसका टेंडर कराया गया. नीलू दत्ता ने इस सड़क निर्माण का टेंडर लिया है लगभग 14 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण कराया जाएगा. मौके पर मुख्य रूप से उप प्रमुख गोपाल कृष्ण अग्रवाल पावड़ा पंचायत की मुखिया पार्वती मुर्मू विजय सिन्हा सहित अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-one-killed-one-injured-after-being-hit-by-a-car-on-a-motorcycle/">Kiriburu
: कार के धक्के से मोटरसाइकिल सवार एक की मौत, एक घायल [wpse_comments_template]
Ghatshila : जिप सदस्य कर्ण सिंह ने किया पीसीसी सड़क का शिलान्यास

Leave a Comment