: कोल्हान विवि में सिर्फ कागजों में हो रही एमसीए की पढ़ाई, मात्र नौ विद्यार्थियों का हुआ है एडमिशन
घाटशिला प्रखंड से था खास लगाव
विधायक ने कहा कि स्व. महतो भले ही ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक थे परंतु घाटशिला प्रखंड से उनका काफी लगाव था. अलग राज्य के बाद झारखंड सरकार में वे उप मुख्यमंत्री रहे थे. वे झारखंड कॉपर मजदूर यूनियन के अध्यक्ष तथा अन्य सामाजिक संस्थानों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे. घाटशिला क्षेत्र में ही उन्होंने अंतिम सांस ली थी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत, श्रमिक संगठन के अध्यक्ष काजल डॉन, प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, कानू सामंत, विकास मजूमदार, नीलकमल महतो, मुखिया पार्वती मुर्मू, कन्हाई मुंडा, हीरालाल सोरेन सहित अन्य झामुमो के नेता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-mca-studies-are-being-done-only-on-paper-in-kolhan-university-only-nine-students-have-been-admitted/">चाईबासा: कोल्हान विवि में सिर्फ कागजों में हो रही एमसीए की पढ़ाई, मात्र नौ विद्यार्थियों का हुआ है एडमिशन [wpse_comments_template]
Leave a Comment