Search

घाटशिला : ‘उत्तम कृषि’ को चरितार्थ कर रहे हैं कालचिती के किसान बुद्धेश्वर महतो

Ghatshila :   घाटशिला प्रखंड के कालचिति के किसान बुद्धेश्वर महतो ने अपनी मेहनत और लगन के बूते पर ‘उत्तम कृषि’ कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है. उन्होंने 10 बीघा खेत में नेनुआ की खेती की है. विदित हो कि इन दिनों नेनुआ के फल खूब निकल रहे हैं और वे जमशेदपुर की मंडी में 22 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहे हैं. साथ ही अभी दो माह तक नेनुआ के फल आएंगे. वहीं, बुद्धेश्वर महतो अन्य किसानों के लिए प्रेरणा की स्रोत बन गये हैं. यहां के अन्य कई किसानों ने भी अपने खेतों में नेनुआ की खेती की है. बुद्धेश्वर महतो ने कहा कि नेनुआ की खेती करने में 80 हजार रुपये खर्च हुये है. जबकि अब तक वे 1.20 लाख रुपए की फसल बेच चुके हैं. वे बड़ी-बड़ी टोकरियों में नेनुआ को भरकर वाहन से जमशेदपुर ले जाते हैं. [caption id="attachment_287401" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/nenua.jpg"

alt="" width="600" height="277" /> नेनुआ की लहलहाती फसल.[/caption] इसे भी पढ़ें : बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-fire-near-ccl-karo-mine-old-tires-burnt/">बेरमो:

सीसीएल कारो खदान के समीप आग, पुराने टायर जले

खेतिहर मजदूरों को काम भी मिल जाता है - बुद्धेश्वर महतो

उन्होंने कहा कि 10 बीघा खेत में नेनुआ की खेती कर छह माह में पांच लाख की कमाई होगी. वे फसल की सिंचाई बुरूडीह डैम के पानी से करते हैं. बुद्धेश्वर महतो ने बताया कि एक दिन छोड़कर चार से पांच क्विंटल तक नेनुआ की तुड़ाई होती है. साथ ही उन्होंने कहा कि नेनुआ के अलावा उन्होंने लौकी की खेती भी की थी. इस तरह खेती करने से गांव के खेतिहर मजदूरों को काम भी मिल जाता है. सही मायने में कृषि उत्तम है. खेती करने की लगन होनी चाहिए. किसान धान की खेती के अलावा सब्जी की खेती भी करें तो उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और वे खुशहाल होंगे. इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-shahbaz-sharif-elected-prime-minister-sworn-in-at-8-30-pm/">पाकिस्तान

: शहबाज शरीफ चुने गये प्रधानमंत्री, रात 8.30 बजे शपथ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp