Ghatshila (Rajesh chowbey) : मांझी परगना महाल भवन घाटशिला में शनिवार से महाल का दो दिवसीय महासम्मेलन का शुभारंभ होगा. इसको लेकर महाल की ओर से भव्य तैयारी किया जा रहा है. इस क्रम में भव्य पंडाल के निमार्ण के साथ साथ कई स्टॉल का निमार्ण भी किया जायेगा. महासम्मेलन के पहले दिन के मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व राज्यपाल सह भाजपा के राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू शामिल होने वाली थी, लेकिन अब उनके शामिल होने की संभावना कम है. हालांकि महासम्मेलन के दूसरे दिन राज्य के मुख्यमंत्री जरुर शामिल होंगे. इसको लेकर तैयारी जोरो पर है. उपस्थित प्रतिनिधियों ने कहा कि महा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए धाड़ दिशोम के सभी माझी बाबाओं को चिट्ठी देकर तैयारी का आदेश दे दिया गया है. सभी गांव से व्यवस्था के लोग एवं ग्रामवासी काफी संख्या में शामिल होंगे. 25 जून 2022 को महा सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के हाथों किया जाना है. प्रथम दिन डेलीगेट सेसन में आदिवासी संथाल समाज के पारंपरिक रीति रिवाज, धर्म, संस्कृति, पूजा पद्धति, न्याय व्यवस्था, समाज में महिलाओं की भागीदारी तथा जिम्मेदारी, शिक्षा,स्वास्थ्य,आर्थिक, रोजगार तथा संविधान में प्रदत्त आदिवासियों के संवैधानिक अधिकार पर चर्चा की जाएगी. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-purendra-met-minister-champai-against-the-housing-boards-action-to-remove-encroachment/">आदित्यपुर
: आवास बोर्ड की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के विरूद्ध मंत्री चम्पई से मिले पुरेन्द्र सम्मेलन का दूसरा दिन रविवार को महा सम्मेलन में हुए विषय पर चर्चा की समीक्षा कर प्रस्ताव तथा 2 वर्षीय कार्ययोजना तैयार की जाएगी. महासम्मेलन का ओपन सेशन दोपहर 1 बजे से शुरू होगी, ओपन सेशन में धाड़ दिशोम पूर्वी सिंहभूम के सभी गांव से भारी संख्या में महिला पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होंगे. ओपन सेशन में मुख्य अतिथि के रुप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड सरकार, विशिष्ट अतिथि के रूप में चंपई सोरेन, परिवहन एवं आदिवासी कल्याण मंत्री झारखंड सरकार शामिल होंगे. महासम्मलेन की तैयारी में तोरोप परगना हरिपदो मुर्मू, श्रीमती पुनता मुर्मू, श्रीमती पद्मावती हेमब्रोम, लखन मारडी, माझी युवराज टुडू, रामराय हांसदा, माधु सोरेन, लेदेम किस्कू, दुर्गा चरण मुर्मू, शांखो मुर्मू, सुफल मुर्मू, पंचानन सोरेन, बुद्धेश्वर बास्के, मार्शल मुर्मू, दसमत मुर्मू, राजीव मुर्मू अदि काफी संख्या मे माझी बाबा एवं समाज के प्रतिनिधिजुटे हुए है. [wpse_comments_template]
घाटशिला : महाल के दो दिवसीय महासम्मेलन का शुभारंभ 25 से, भव्य तैयारी

Leave a Comment