सामूहिक विवाह 17 को, डॉ. गोस्वामी ने महिला समिति को दिया निमंत्रण पत्र
सात सूत्री मांगों पर होगी चर्चा
वार्ता में मजदूरों की सात सूत्री मांगों पर चर्चा की जाएगी. उन्होनें कहा कि सात सूत्री मांगों को लेकर एचसीएल बचाओ संघर्ष समिति ने पांच फरवरी से पांच मार्च तक आंदोलन किया था. कंपनी प्रबंधन ने उनकी मांगों पर विचार करने के लिए एक महीना का वक्त लिया था. लेकिन एक माह की अवधि बीत जाने के बाद भी कंपनी प्रबंधन ने पहल नहीं की है. 19 अप्रैल को कंपनी प्रबंधन ठोस निर्णय नहीं लेती है तो दोबारा जोरदार आंदोलन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-the-tableau-of-the-crucifixion-of-jesus-christ-on-good-friday-in-the-roman-catholic-church/">चक्रधरपुर: रोमन कैथोलिक चर्च में गुड फ्राइडे पर ईसा मसीह के सलीब पर चढ़ने की निकली झांकी [wpse_comments_template]

Leave a Comment