Ghatshila (Rajesh Chowbey) : आईसीएसई बोर्ड द्वारा रविवार को दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. इसमें रामकृष्ण विवेकानंद शारदा विद्यापीठ फुलपाल के कुल 132 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. इसमें सभी 132 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. परीक्षा परिणाम के संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय के सचिव महाराज सुतापा नंद ने बताया कि विद्यालय की मनीषा राज ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है. मनीषा राज को गणित में कुल 96 अंक प्राप्त हुए हैं. इस तरह विद्यालय में दूसरे स्थान पर रहे परिमल हेम्ब्रम को कुल 90 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. जबकि तीसरे स्थान पर प्रिंस कुमार गुप्ता एवं गौरी दास को 88 प्रतिशत अंक मिले है. चौथे स्थान पर कशिश विश्वकर्मा एवं देवरून प्रमाणिक रहे जिन्हें 86.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. पांचवें स्थान पर रहे आशीष महतो 86.4 प्रतिशत अंक मिला है.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : नीमडीह में आपसी विवाद में तलवार से जानलेवा हमला, दो जख्मी
मनीषा राज चिकित्सक बन करना चाहती है सेवा
रामकृष्ण विवेकानंद शारदा विद्यापीठ की टॉपर मनीषा राज ने बताया कि कासीदा स्थित पुराना अस्पताल परिसर में स्टाफ क्वार्टर में अपनी माता रूबी कुमारी और पिता मिथिलेश कुमार के साथ रहकर परीक्षा की तैयारी की. उनकी माता रूबी कुमारी घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में एएनएम के पद पर कार्यरत है. वह अपने परीक्षा परिणाम से काफी खुश है और मेडिकल की तैयारी कर चिकित्सक बनना चाहती है. चिकित्सक बनकर क्षेत्र के लोगों की सेवा करने की बचपन से उसकी इच्छा है.