Search

घाटशिला : यूसीसी का पुरजोर विरोध करेगा मानकी मुंडा संघ जिला समिति

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : भदुआ पंचायत भवन में मानकी मुंडा संघ के अंचल समिति घाटशिला की बैठक अध्यक्ष जितेन मानकी की अध्यक्षता में रविवार को संपन्न हुई. बैठक में मानकी मुंडा संघ जिला समिति पूर्वी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष रोशन पूर्ति ने कहा कि मानकी मुंडा संघ जिला समिति पूर्वी सिंहभूम समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का पुरजोर विरोध करेगा. समान नागरिक संहिता लागू होने से आदिवासियों की रूढ़ी -प्रथा कस्टमरी लॉ तथा संवैधानिक अधिकार आर्टिकल 13(3) (क) वा 244(1) 5वीं और 6वीं अनुसूची पर गहरा संकट आएगा. समान नागरिक संहिता लागू होने पर आदिवासी समुदाय प्रभावित होंगे. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-district-president-bjp-scheduled-caste-morcha-announced-the-working-committee/">नोवामुंडी

: भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने कार्य समिति की घोषणा की

यूसीसी से खत्म हो जाएंगे आदिवासियों के मौलिक अधिकार

सीएनटी एक्ट और एसपीटी एक्ट, विल्किंसन रूल, पेशा कानून के तहत मिलने वाले अधिकार समाप्त हो जाएंगे जिससे आदिवासियों के विशेष मौलिक अधिकारों को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा. उनकी बची हुई पुरखों की भौगोलिक परम्परा और संस्कृति, जीवन शैली, सभ्यता व जल जंगल जमीन छीन जाएगी. इस परिस्थिति में समान नागरिक संहिता कानून देश में लागू होने से जनजातीय समुदाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. इसे भी पढ़ें : रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-deepak-prasad-became-the-president-of-jdu-ratu-block/">रांचीः

जदयू रातू प्रखंड के अध्यक्ष बने दीपक प्रसाद

यूसीसी पर पुनः विचार करे केन्द्र सरकार

केंद्र सरकार को आदिवासी या जनजातीय समुदाय के रूढ़ी प्रथा व पारंपरिक व्यवस्था को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए समान नागरिक संहिता पर विचार करने की जरूरत है. मौके पर मानकी मुंडा संघ के 34 ग्राम के मानकी, मुंडा डाकुआ, सहित रोशन पूर्ति, इंद्रजीत मुंडा, जितेन मानकी, शिव चरण सामड़, सुकुमार सिंह, सुखलाल सामड़, अमर सिंह बानरा, श्याम चांद मानकी, सुरजी मुंडा, हरिराम सिंह, लक्ष्मण गोडसोरा आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp