Search

Ghatshila : विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम का आयोजन

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : बाघुड़िया पंचायत के बाघुड़िया गांव में शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विशेष रूप से फुटबॉल प्रतियोगिता, खेलकूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल रहे. कार्यक्रम में स्थानीय ग्राम प्रधानों को पगड़ी देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामदास सोरेन, विशिष्ट अतिथि घाटशिला एसडीओ सच्चिदानन्द महतो, सम्मानित अतिथि के रूप में एसडीपीओ अजित कुमार कुजूर उपस्थित थे. अतिथियों ने सभी आदिवासी वीर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. विधायक रामदास सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसे भी पढ़ें : Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-mother-reached-ghatshila-from-belpahari-in-search-of-her-daughter/">Ghatshila

:  बेटी की तलाश मे बेलपहाड़ी से घाटशिला पहुंची मां

सभी आदिवासी प्रकृति के पुजारी हैं

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि हम सभी आदिवासी प्रकृति के पुजारी हैं. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विश्व के तमाम आदिवासी समुदाय अपनी परम्परा, संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए विचार विमर्श करते हैंं. लोक संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए रणनीति बनाने के साथ संकल्प भी लेते हैं. आज हमें सभी समुदाय को एकजुट होकर अपने हक और अधिकार जल, जंगल, जमीन का रक्षा के लिए संकल्प लेने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष बाघराय मार्डी, जिला कोषाध्यक्ष कालीपदो गोराई, प्रखंंड अध्यक्ष वकील हेम्ब्रम, सचिव रतन महतो, विमल मार्डी, अम्पा हेम्ब्रम, प्रखंंड उपाध्यक्ष सुखलाल हांसदा, जोनल अध्यक्ष मंटू महतो, उपाध्यक्ष फुलचांद टुडु, अशोक महतो, दुलाराम टुडु, सुनील मार्डी आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp