Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला विभूति स्मृति संसद की ओर से आगामी 12 सितंबर को
बिभुतिभूषण बंदोपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में विभूति मंच पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया
गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए सोमवार को संस्था के अध्यक्ष देवी प्रसाद मुखर्जी ने बताया कि उनकी जयंती के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 12 व 13 सितंबर को किया
जाएगा. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-competitions-opportunity-for-students-to-prove-talent-dr-sanjay-prasad/">धनबाद
: प्रतियोगिताएं छात्रों के लिए प्रतिभा सिद्ध करने का अवसर : डॉ संजय प्रसाद आर्ट गैलरी का होगा उद्घाटन
12 सितंबर को
बिभुतिभूषण बंदोपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद साहित्य
विद् के द्वारा साहित्य गीत प्रस्तुत किया
जाएगा. इसके उपरांत विभूति भूषण की लाइब्रेरी आर्ट गैलरी का उद्घाटन अतिथि
रणिंद्र सिंह, विश्व भारती के अजीत त्रिवेदी, शांता चक्रवर्ती, भारती सेन एवं कमेटी के सदस्यों के द्वारा की
जाएगी. इन्हीं साहित्य विधि द्वारा साहित्य सभा का आयोजन किया
जाएगा. शाम को
चंद्रिमा चटर्जी के द्वारा क्लासिकल डांस तथा इंद्राणी महतो
झाड़ग्राम के द्वारा झूमर गीत प्रस्तुत
करेंगी. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-para-teachers-celebrated-teachers-day-by-wearing-a-black-badge/">चांडिल
: काला बिल्ला लगाकर पारा शिक्षकों ने मनाया शिक्षक दिवस 13 सितंबर को संयुक्त नाट्य कला के कलाकारों द्वारा नाटक का होगा मंचन
13 सितंबर की शाम मुंशी
प्रेमचंद्र द्वारा अनुवादित हिंदी नाटक महंगा सौदा का मंचन संयुक्त नाट्य कला कलाकारों के द्वारा की
जाएगी. मौके पर संस्थान के सचिव मृणाल कांति विश्वास, सुशांत सीट, सत्यजीत सीट, कृपासिंधु महतो, किशोरी महतो, दुर्गा पद हाटुई, अमर माझी, मौसमी सरकार, धनंजय माझी,
दीप्तिस कुईला, अनूप दत्ता आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment