: मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबे युवक की टीएमएच में मौत
मार्केट कॉम्प्लेक्स का बहुत जल्द होगा कायाकल्प
[caption id="attachment_423251" align="alignnone" width="1280"]alt="" width="1280" height="591" /> झाड़ी झुरमुट से घिरा करोड़ों की लागत से बना मार्केट कंम्पलेक्स.[/caption] इस मार्केट कॉम्प्लेक्स में कुल 85 दुकान तथा हॉल का निर्माण किया गया है परंतु प्रशासनिक पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण मात्र 35 दुकान का ही आवंटन किया गया. परंतु आज तक यह दुकान नहीं खुला. इससे मार्केट कॉम्प्लेक्स के अंदर झाड़ी उग आई है. उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद ने बताया कि इसे और बेहतर बनाने के लिए कांपलेक्स के अंदर पेवर्स ब्लॉक, हाई मास्क लाइट तथा बच्चों के लिए पार्क की व्यवस्था कराई जाएगी. साथ ही साथ इसके रंग रोगन करने के लिए टेंडर निकाला जाएगा. 15 प्रतिशत छोटे व्यवसायियों के लिए आरक्षित की जाएगी एवं अधिक से अधिक सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों को भी यहां लाने की व्यवस्था किया जाएगा. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि मार्केट कंपलेक्स का बहुत जल्द कायाकल्प होगा. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-vhp-will-perform-weapon-worship-in-jhimdi-this-year-in-durgotsav/">चांडिल
: दुर्गोत्सव में इस वर्ष झीमड़ी में शस्त्र पूजन करेगा विहिप [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment