Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला प्रखंड क्षेत्र के काड़ाडुबा गांव में शहीद दामु टुडू का शहादत दिवस शुक्रवार को मनाया गया. तारामणि स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सीआरपीएफ जमशेदपुर ग्रुप केंद्र के डिप्टी कमांडेंट विक्की पाण्डेय के नेतृत्व में जवानों ने सैनिक सम्मान के साथ शहीद जवान को श्रद्धा सुमन अर्पित की. डिप्टी कमांडेंट ने शहीद की पत्नी राना टुडू को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि शहीदों को सम्मान देने की परंपरा रही है. जवानों की शहादत को सीआरपीएफ हमेशा याद रखता है. शहीद के परिवार के प्रति सदैव श्रद्धा और सम्मान है. श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने कहा कि केंदोंपोशी गांव निवासी दामु टुडू सीआरपीएफ यूनिट 133 बटालियन का जवान था.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : साहित्यकार अमर कथा शिल्पी विभूतिभूषण बंदोपाध्याय की मनाई गई 75वीं पुण्यतिथि
1 नवंबर 1997 को मणिपुर में उग्रवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया था. देवयानी मुर्मू ने कहा कि दामु टुडू ने देश सेवा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. उनके शहादत से आज के युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है. इस मौके पर ग्रामीण और परिजनों ने बारी बारी से दामु टुडू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर मुखिया माही हांसदा, ग्राम प्रधान चुनाराम टुडू, शहीद की पत्नी राना टुडू, पुत्र सुनील टुडू, भोगान टुडू, भाई गुणाराम टुडू, दिकु टुडू, युगल किशोर टुडू, भादो माण्डी, श्याम टुडू, लक्ष्मण माण्डी, सुखलाल मान्डी समेत अनेक लोग उपस्थित थे.