: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया करमा का त्योहार, मांदर की थाप पर थिरके महिला-पुरूष

घाटशिला : दाहीगोड़ा हनुमान मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ आयोजित

Ghatshila ( Rajesh Chowbey) : दाहीगोड़ा हनुमान मंदिर में मंगलवार की शाम 6.30 बजे आयोजक साहिल आनंद के नेतृत्व में हनुमान जी का भव्य संध्या आरती एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया. मौके पर साहिल आनंद ने हनुमान मंदिर के पुजारी को भगवा शॉल देकर सम्मानित किया. मौके पर साहिल आनंद ने कहा कि प्रत्येक परिवार के कम से कम एक एक सदस्य प्रत्येक मंगलवार को मंदिर में उपस्थित होकर संध्या आरती हनुमान चालीसा का पाठ करें इससे सब संकट दूर होंगे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-festival-of-karma-was-celebrated-with-gaiety-men-and-women-danced-to-the-beats-of-the-temple/">चाईबासा
: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया करमा का त्योहार, मांदर की थाप पर थिरके महिला-पुरूष
: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया करमा का त्योहार, मांदर की थाप पर थिरके महिला-पुरूष