Ghatshila ( Rajesh Chowbey) : दाहीगोड़ा हनुमान मंदिर में मंगलवार की शाम 6.30 बजे आयोजक साहिल आनंद के नेतृत्व में हनुमान जी का भव्य संध्या आरती एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया. मौके पर साहिल आनंद ने हनुमान मंदिर के पुजारी को भगवा शॉल देकर सम्मानित किया. मौके पर साहिल आनंद ने कहा कि प्रत्येक परिवार के कम से कम एक एक सदस्य प्रत्येक मंगलवार को मंदिर में उपस्थित होकर संध्या आरती हनुमान चालीसा का पाठ करें इससे सब संकट दूर होंगे.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया करमा का त्योहार, मांदर की थाप पर थिरके महिला-पुरूष
साहिल आनंद को पुजारी ने किया सम्मानित
पुजारी ने साहिल आनंद को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. संध्या आरती में किशन नामता, साहिल आनंद, आदित्य सोनी, अभिषेक चौधरी, राहुल पातर, प्रियांशु चौधरी, रोहित गुप्ता, नवदीप कुमार, सुमन दास, रोहित शर्मा, ऋषि शर्मा, कुणाल मोरया, सिद्धार्थ आनंद, विवेक सिंह, हर्ष राय, मोनोजित मदीना, रोशन शर्मा रॉनित मंडल, अभिजीत कारेक, समेत काफी संख्या में युवाएं उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]