Search

घाटशिला: आईसीसी कंपनी के ज्वलंत मुद्दों को लेकर मऊभंडार मजदूर यूनियन ने ईडी को सौंपा ज्ञापन

Ghatshila (Rajesh Chaubey): मऊभंडार मजदूर यूनियन के महासचिव काल्टू चक्रवर्ती सीटू के महासचिव मलय सरकार के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को एचसीएल/आईसीसी मऊभंडार के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर से भेंट कर ज्ञापन सौंपा. गया. ज्ञापन के माध्यम से आईसीसी कंपनी के ज्वलंत मुद्दों को लेकर कई मांगें रखी गईं. एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने प्रतिनिधिमंडल को इन मांगों पर विचार करने का भरोसा दिलाया है. इसे भी पढ़ें: घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-98-units-of-blood-collection-in-the-blood-donation-camp-of-swarnrekha-nursing-home-and-subdivision-hospital/">घाटशिला:

स्वर्णरेखा नर्सिंग होम व अनुमंडल अस्पताल के रक्‍तदान शिविर में 98 यूनिट रक्त संग्रह

ज्ञापन में क्‍या कहा गया

2019 दिसंबर से मऊभंडार कारखाना में 500 कैजुअल लेबर काम करते थे. प्रोडक्शन बंद होने के कारण सब कैजुअल लेबर बेरोजगार हो गए. सुरदा माइन्स का 24 तारीख को विधिवत उद्घाटन होगा. लेकिन लोकल मजदूर की दयनीय स्थिति को देख कर मऊभंडार कारखाना चालू नहीं होने तक ठेका मजदूर को मासिक 7500 मासिक भत्ता के रूप में दिया जाए. मऊभंडार के मेन रोड की स्थिति बहुत जर्जर अवस्था में है. इसे जल्द से जल्द  बनाने का प्रयास करें. कॉलोनी की नाली भी जर्जर अवस्था में है. उसका पानी लगभग अगल-बगल के सारे क्वार्टर में बहता रहता है. सारे स्ट्रीट लाइट को जल्द से जल्द ठीक किया जाए.  पानी टैंकर देने की विधिवत व्यवस्था की जाए.  मैन पावर नहीं होने के कारण बहाना कर टाल दिया जाता है. जब तक कंपनी रहेगी तब तक इमरजेंसी सेवा हर हाल में चालू रखना होगा.

प्रतिनिधिमंडल में यह थे शामिल

एचसीएल-आईसीसी के एक्‍जक्यूटिव डायरेक्टर ने सारी विसंगतियों को दूर करने का जल्द से जल्द प्रयास करने के लिये ठोस भरोसा दिया. इस ज्ञापन को लेबर कमिश्नर चाईबासा और सेक्रेटरी मिनिस्ट्री ऑफ माइंस नई दिल्ली का भी भेजा गया है. प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से मऊभंडार मजदूर यूनियन के सचिव बाबूराव, अभिजीत विश्वास, शेख आजाद, जगमोहन शर्मा, स्वपन घोष, अजय दे,  मानव दास, मुरलिया राजू ,बिल्टू सिंह, कुंडल दत्ता, सुकुमार दत्त आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-making-draupadi-murmu-the-presidential-candidate-is-a-matter-of-pride-for-the-whole-country-raghuvar-das/">जमशेदपुर:

द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाना पूरे देश के लिये गौरव की बात: रघुवर दास
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp