Ghatshila (Rajesh Chowbey) : हिंदू नववर्ष समारोह में आयोजित कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर हिंदूवादी नेता साहिल आनंद की अध्यक्षता में बुधवार को घाटशिला के दाहीगोड़ा हनुमान मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नववर्ष के अवसर पर 9 अप्रैल को भव्य शोभा यात्रा का आयोजित किया जायेगा. शोभायात्रा घाटशिला के राजस्टेट मैदान से मुख्य बाजार होते हुए दाहीगोड़ा हनुमान मंदिर पहुंचेगी. जहां आरती के पश्चात मऊभंडार शिव मंदिर में शोभायात्रा संपन्न होगी.
इसे भी पढ़ें : मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा कराएं मुहैया : बीडीओ
इस शोभा यात्रा के पश्चात भी कई कार्यक्रम का आयोजन भव्य तरिके से किया जायेगा. इसमें सैंकड़ो लोग भाग लेंगे. बैठक में साहिल आनंद, रूपेश दुबे, सिद्धार्थ आनंद, हरप्रीत सिंह, कौशिक कुमार आदि ने भव्य आयोजन को लेकर अपने विचार रखे. इस मौके पर नीतीश सिंह, सायन सेन, अजय साह, प्रियांशु चैधरी, आकाश साह, नितिन कुमार, सूरज दास, विश्वजीत पाल, अभिषेक चैधरी, राहुल डोलाई, अनुज कुमार, राकेश यादव, सागर नमाता, अनिकेत सिंह, राहुल कोइरी, देवांशू कुमार, मितेश राजपूत, सुखविंदर सिंह, विजय साह, दीपू कुमार, अभिजीत माझी, अनीश यादव, ऋषि कुमार, रोहित गुप्ता आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : पीएचईडी कर्मचारियों को महासंघ ने दी विदाई
बहरागोड़ा : जिला कृषि पदाधिकारी ने गरमा धान फसल का किया निरीक्षण
Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पूर्वांचल में बुधवार को जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार,दारीसाई के साइंटिस्ट गुंडी मार्डी, जमशेदपुर के पौधा संरक्षक पर्यवेक्षक कमलेश चौधरी व प्रखंड कृषि पाधिकारी समीरण मजूमदार ने पहुंचकर खेतों का निरीक्षण किया.साथ ही प्रभावित किसानों से मिले. वहीं धान की फसल में लग रहे झुलसा रोग ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. इस बीमारी से धान के उत्पादन पर भी असर पड़ने का खतरा मंडराने लगा है. जिससे क्षेत्र में लगभग हजारों किसानों की धान की फसल लगे अज्ञात रोग से प्रभावित हैं. किसानों का कहना है कि दवाइयों के छिड़काव के बावजूद सुधार नहीं है.
इसे भी पढ़ें : पाकुड़ : अबुआ आवास में गड़बड़ी की शिकायत पर जांच करने पहुंचे डीसी
प्रभावित कृषि क्षेत्र व कृषक
धोबाचंदरा, फुलसुदरी, पारुलिया, जयपूरा, कुम्हारडुवी, जग्गानाथपुर आदि के किसान प्रभात दे, प्रसेनजीत दे, राज कुमार दत्ता, पशुपति दत्ता, बनबिहारी दे, रासबिहारी दे, अनूप कुमार दत्ता, बंकिमचंद्र दे, संध्या रानी दे, सुनीता दे, रुक्मणी दत्ता, गौरंग दत्ता,अन्नदान दत्ता, शेफाली दत्ता, दत्ता, पुरुसत्यम गिरी , शीबानी गिरी, कृष्णा दे, काजल दे, जुगलकिशोर दत्ता, अजंता दत्ता, पद्मलोचन दत्ता, उमा रानी दत्ता, संजीत गिरी, बसुलाल दे आदि ने बताया कि फसल में समय पर खाद खुराक पूरी दी है. नियमित रूप से देखरेख भी की जा रही है. पानी की भी कमी नहीं आने दी जा रही है. पौधों का विकास पूरी तरह रुका हुआ है. सभी किसानों ने एक स्वर में गुहार लगाया कि इस बार तो धान जल गया है. इसमें मुआवजा की व्यवस्था की जाए.
Leave a Reply