: प्राथमिक विद्यालय सादोमसाई का मुखिया ने किया निरीक्षण, एमडीएम में अनियमितता देख भड़की
घाटशिला : गौरीकुंज उन्नयन समिति की बैठक आयोजित
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : गौरी कुंज उन्नयन समिति की ओर से मंगलवार को गौरी कुंज परिसर दाहीगोड़ा में बंगला के महान साहित्यकार विभुति भूषण बंदोपाध्याय की जयंती मनाने को लेकर समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 12 सितंबर एवं 13 सितंबर को विभुति भूषण बंदोपाध्याय की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी. 12 सितंबर को जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-the-head-of-the-primary-school-sadomasai-inspected-raged-after-seeing-the-irregularities-in-mdm/">मझगांव
: प्राथमिक विद्यालय सादोमसाई का मुखिया ने किया निरीक्षण, एमडीएम में अनियमितता देख भड़की
: प्राथमिक विद्यालय सादोमसाई का मुखिया ने किया निरीक्षण, एमडीएम में अनियमितता देख भड़की

Leave a Comment