Search

घाटशिला : गौरीकुंज उन्नयन समिति की बैठक आयोजित

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : गौरी कुंज उन्नयन समिति की ओर से मंगलवार को गौरी कुंज परिसर दाहीगोड़ा में बंगला के महान साहित्यकार विभुति भूषण बंदोपाध्याय की जयंती मनाने को लेकर समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 12 सितंबर एवं 13 सितंबर को विभुति भूषण बंदोपाध्याय की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी. 12 सितंबर को जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-the-head-of-the-primary-school-sadomasai-inspected-raged-after-seeing-the-irregularities-in-mdm/">मझगांव

: प्राथमिक विद्यालय सादोमसाई का मुखिया ने किया निरीक्षण, एमडीएम में अनियमितता देख भड़की

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पोस्टर प्रतियोगिता का होगा आयोजन

इसके बाद क्विज प्रतियोगिता गौरी कुंज परिसर में ही आयोजित की जाएगी. शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा. रात में विभुति भूषण की लिखी चंदेर पहाड़ सिनेमा बड़े पर्दे पर प्रसारित की जाएगी. इसके अलावा 13 सितंबर की शाम को विभूति भूषण की लिखी हुई सबसे चर्चित पाथेर पंचाली फिल्म का प्रसारण बड़े पर्दे पर होगा. मौके पर समिति के अध्यक्ष तापस चटर्जी, उपाध्यक्ष वरुण दास, तपन महतो, शिल्पी सरकार, सुमोना गुप्ता, सुनील सरकार, प्रदीप भद्र, पलक चक्रवर्ती, दीप्तिष कुईला सहित अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp