Ghatshila (Rajesh Chowbey) : प्रखंड के दामपड़ा क्षेत्र अंतर्गत असना पंचायत के लोहामलिया गांव में वीर सिद्धू कानू खैरवाल गांवता के तत्वधान में 2 दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक रामदास सोरेन ने किया. विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि आज राज्य सरकार के द्वारा 24 जिला में खेल पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है. खेल के माध्यम से खिलाड़ी रोजगार कर सकते हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पंचायत, प्रखंड, जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है और अच्छे अच्छे खिलाड़ियों को तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के लिए बहाली करने के लिए मार्ग प्रशस्त किया गया है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-15-street-lights-damaged-in-ward-20-demanded-to-be-repaired/">आदित्यपुर
: वार्ड 20 में 15 स्ट्रीट लाइट खराब, मरम्मत कराने की मांग की उन्होंने आयोजकों को भूरी भूरी प्रशंसा की क्लब के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया. इस अवसर पर फुटबॉल में किक मारकर खेल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के बाघराय मार्डी, जगदीश भकत, दासमत सोरेन, काजल डॉन, मनोरंजन महतो, हर मोहन महतो, सुनील टूडू, सतीश सीट क्लब के अध्यक्ष मंगल सोरेन, सचिव संजय टुटू, ग्राम प्रधान बाघराय सोरेन, सदस्य शीतल मार्डी, लालमोहन हांसदा, रामधन मुर्मू, सावना सोरेन शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन झामुमो नेता दुर्गा मुर्मू ने किया. प्रतियोगिता में कुल 32 टीम शामिल है. [wpse_comments_template]
घाटशिला : लोहामलिया में दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का विधायक ने किया उद्घाटन

Leave a Comment