Search

घाटशिला : जिला परिषद के मार्केट कॉम्‍पलेक्स की स्थिति देख विधायक रामदास सोरेन ने जताई नाराजगी

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : प्रखंड में जिला परिषद की जमीन पर बने मार्केट कॉम्‍पलेक्स का शनिवार को विधायक रामदास सोरेन, उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद, जिला परिषद सदस्य करण सिंह एवं अन्य लोगों ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में जिला परिषद एवं पंचायती राज विभाग के सभापति सह विधायक रामदास सोरेन ने जिला परिषद के फंड से बने मार्केट कॉम्‍पलेक्स की स्थिति को देखकर नाराजगी जताई. उन्‍होंने कहा कि भवन कब बनकर तैयार हुआ है,  विभाग को कब हैंडओवर हुआ है इसकी जानकारी उपलब्ध कराएं. इसे भी पढ़ें: किरीबुरु:">https://lagatar.in/kiriburu-made-pregnant-by-sexually-abusing-a-minor-also-administered-abortion-medicine-case-registered/">किरीबुरु:

नाबालिग का यौनशोषण कर गभर्वती बनाया, गर्भपात की दवा भी खिलाई, मामला दर्ज

आवंटित दुकानों से अबतक का किराया वसूलने का निर्देश

विधायक ने पूछा कि यहां से कितनी राशि जिला परिषद को प्राप्त होती है. इस पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि यहां कुल 85 दुकान एवं हॉल बने हैं. इनमें सिर्फ 35 दुकानों का टेंडर के आधार पर आवंटन किया गया है. परंतु इनका किराया नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जिस दिन से एग्रीमेंट हुआ है उस दिन से आज तक का किराये की वसूली कर जमा कराया जाए. उन्‍होंने कहा कि किराए के मकान में निजी मकान में चल रहे सरकारी कार्यालयों को यहां संचालित करने का निर्देश दें. मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति पैदा करने वाले संस्थानों को भी यहां स्थानांतरित करें.

विद्युत कार्यालय, बैंक, एलआईसी सहित अन्य संस्थान यहां लाने का प्रयास किया जाएगा: डीडीसी

उप विकास आयुक्त ने कहा कि बहुत जल्द मार्केट कॉम्‍पलेक्स को विकसित किया जाएगा. यहां कम से कम विद्युत कार्यालय, बैंक, एलआईसी सहित अन्य संस्थान, जो मुख्य सड़क पर भाड़े के मकान में चल रहे हैं, यहां लाने का प्रयास किया जाएगा. मौके पर मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक, मुखिया पार्वती मुर्मू, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव, अंचलाधिकारी राजीव कुमार के अलावा झामुमो कार्यकर्ता एवं आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें:चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-body-of-seraikela-dcs-bodyguard-subhabrato-mahto-reached-the-village-mourning-spread/">चाकुलिया:

सरायकेला डीसी के अंगरक्षक सुभब्रतो महतो का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, मातम पसरा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp