Ghatshila : चाकुलिया के मॉडल स्टेशन और अंडरपास के उद्घाटन के मौके पर बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती ने खड़कपुर के डीआरएम मनोरंजन प्रधान को 12 सूत्री मांगपत्र सौंपा. मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो भी उपस्थित थे. उन्होंने ज्ञापन में विभिन्न मांगों को उनके समक्ष रखा. विधायक समीर महंती ने ज्ञापन में स्टेशन से एलएचएस पथ की मरम्मत करने, स्टेशन पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने, हाईमास्ट लाइट लगवाने, स्टेशन के पास टेंपो स्टैंड की व्यवस्था करने, स्टेशन की दक्षिण दिशा की सड़क का निर्माण करने, लॉक डाउन के दौरान बंद ट्रेनों का परिचालन शुरू करने, चाकुलिया स्टेशन में फर्स्ट क्लास प्रतीक्षालय का निर्माण करने, दक्षिण दिशा में टिकट काउंटर का निर्माण करने, विस्थापित हुए दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने, कमारीगोड़ा दिघी रोड पर तथा चतरोडोबा में अंडरपास का निर्माण करने, कानीमहुली स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बहाल करने समेत कई मांगें की. इसे भी पढ़ें : छात्रावास">https://lagatar.in/hostel-sabotage-case-social-organizations-demanded-suspension-of-sukhdevnagar-police-station-in-charge/">छात्रावास
में तोड़फोड़ मामला, सामाजिक संगठनों ने की सुखदेवनगर थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग [wpse_comments_template]
घाटशिला : विधायक समीर महंती ने डीआरएम को 12 सूत्री मांगपत्र सौंपा

Leave a Comment