Search

Ghatshila :  बेटी की तलाश मे बेलपहाड़ी से घाटशिला पहुंची मां

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : पश्चिम बंगाल के बेलपहाड़ी थाना अंतर्गत बीरमादोल गांव निवासी दोलाराम सिंह और दामिनी सिंह की पुत्री ललिता सिंह (19) पिछले कुछ दिन से लापता है. बेटी की तलाश मे मां दामिनी सिंह दर-दर भटक रही हैं. भूखे प्यासे हर गांव-गली खोजबीन की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला. शुक्रवार को थक हारकर जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू के आवास चेंगजोडा गांव पहुंची. इसे भी पढ़ें :  Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-bjp-leader-geeta-murmu-honored-the-village-head-by-giving-him-body-clothes/">Ghatshila

: भाजपा नेत्री गीता मुर्मू ने ग्राम प्रधान को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित
उन्होंने जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू से बेटी की सकुशल वापसी के लिए मदद की गुहार लगायी. उन्होंने बताई की बेटी विक्षिप्त है. बेटा भी विक्षिप्त है. पति भी असहाय और लाचार है. जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल हो रही एक लापता लड़की की तस्वीर दिखायी जिसे दामिनी सिंह ने अपनी पुत्री के रूप में पहचान की. इस लड़की को अंतिम बार काशीदा पंचायत के बनबेड़ा गांव के आस-पास देखे जाने की बात की जा रही है. जिला परिषद सदस्य ने स्थानीय थाना को सूचित करते हुए अपने स्तर से बेटी की सकुशल खोज करने मे हरसंभव मदद का भरोसा दिया. इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-program-organized-in-town-hall-on-world-tribal-day/">Jamshedpur

: विश्व आदिवासी दिवस पर टाउन हॉल में आयोजित हुआ कार्यक्रम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp