Search

घाटशिला : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में मदर्स इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में "मदर्स इंटरएक्टिव सत्र" का आयोजन शनिवार को किया गया. कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से कक्षा द्वितीय तक की माताएं शामिल हुई. पिछले 11 वर्षों से यह इंटरएक्टिव सत्र चला रहा है जिसमें बहुत सारी माताएं अपने समस्याओं को साझा करती हैं तथा विभिन्न प्रभारी और शिक्षकगण उनका मार्गदर्शन करते हैं. इससे पहले दीप प्रज्ज्वलित कर एवं छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. प्राचार्या ने माताओं का स्वागत किया एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न कौशलों को बढ़ावा देने की बात कही. उन्होंने माताओं को धन्यवाद भी दिया कि वे अपने बच्चों का इतना ध्यान रखती हैं एवं विद्यालय के हर एक गतिविधि में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. विद्यालय प्रबंधक डॉ. प्रसेनजीत कर्मकार ने भी माताओं का उत्साहवर्धन किया. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-young-social-worker-rishi-shadangi-worshiped-kanhaishwar-baba/">चाकुलिया

: युवा समाजसेवी ऋषि षाड़ंगी ने की कान्हाईश्वर बाबा की पूजा

भाषा के चार प्राथमिक कौशल के बारे विस्तारपूर्वक बताया

शनिवार को आयोजित सत्र में माताओं को भाषा का मतलब एवं इसके 4 प्राथमिक कौशल सुनना, बोलना, पढ़ना और लिखने के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया. कार्यक्रम समन्वयक सोमा दत्ता ने भी माताओं को एकाग्रता के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम चाहे कि बच्चे हमारी बात को सुने तो हमें भी उनके बातों को सुनना होगा. क्योंकि छोटे बच्चे हमारा ही अनुसरण करते हैं. प्राइमरी की प्रभारी सुजाता वर्मा ने उच्च प्राथमिक बच्चों के लिए पढ़ने के कौशल के विकास हेतु सुझाव दिए और माताओं को विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया. साथ ही प्राथमिक कक्षाओं में ध्वनि विज्ञान पर जोर देने और बच्चों को उनके पसंदीदा कहानियों की किताबें पढ़ने के लिए कहा. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/bank-of-india-celebrated-national-doctors-day/">रांची

: बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस

कार्यक्रम के दौरान माताओं ने अपनी समस्याओं को रखा

कार्यक्रम के दौरान माताओं ने अपनी समस्याओं को सामने रखा और मौजूद शिक्षिकाओं ने उनका मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में प्राचार्या नीलकमल सिन्हा, श्रावणी आदित्य, श्वेता साहू, सौमिता सनातनी, नेहा मजूमदार, सुरेंद्र मुखर्जी और सोमनाथ दे मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp