Ghatshila : घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा इलाके के गंधनिया में शुक्रवार को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने 545 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. मौके पर सांसद ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से ठंड में इजाफा हुआ है. ठंड के कारण सुदूर ग्रामीण इलाके के ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है. गरीबों को ठंड से राहत मिल सके इस लिए उन्होंने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. कंबल प्राप्त कर जरूरतमंदों ने इस कार्य के लिए सांसद को शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर भाजपा नेता दिनेश साव, लखन मांडी, बबलू प्रसाद, सुरेश रवानी, सत्यनारायण पुष्टि, गोपाल सिंह समेत अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : उलीडीह">https://lagatar.in/in-ulidih-land-dispute-bricks-stones-were-fired-in-two-sides-three-injured-including-mother-and-son/">उलीडीह
में जमीन विवाद में दो पक्षों में ईंट-पत्थर चले, मां-बेटा समेत तीन घायल [wpse_comments_template]
घाटशिला : गंधनिया में सांसद विद्युत वरण महतो ने 545 कंबल बांटे

Leave a Comment