Search

घाटशिला: नर्सिंग होम पहुंचे सांसद विद्युत वरण, पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के का हाल जाना

Ghatshila: जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो शुक्रवार को पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के हाल जानने के लिये घाटशिला के स्वर्णरेखा नर्सिंग होम पहुंचे. विदित हो कि पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार हैं और उनका इलाज स्वर्णरेखा नर्सिंग होम में चल रहा है. 26 मई को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी चार विधायकों के साथ नर्सिंग होम में पहुंचे थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-teacher-shanti-mukta-barla-won-five-medals-in-national-masters-games/">जमशेदपुर

: शिक्षिका शांति मुक्ता बारला ने नेशनल मास्टर्स गेम्स में जीते पांच मेडल

इलाज के संबंध में जानकारी ली

सांसद ने चिकित्सक पुत्र डॉ. श्याम चंद्र बास्के तथा नर्सिंग होम के संचालक रंजीत ठाकुर से यदुनाथ बास्के के इलाज के संबंध में जानकारी ली. सांसद ने कहा कि इन्हें बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए. इनका जल्द स्वस्थ होना समाज तथा क्षेत्र के लिये जरूरी है. सांसद के साथ भाजपा के जिला महामंत्री हराधन सिंह, मंडल अध्यक्ष राहुल पांडेय, मंडल उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण अग्रवाल, हीरा सिंह एवं सुजन कुमार मन्ना भी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-fire-broke-out-in-transformer-due-to-short-circuit-near-police-station-fire-brigade-found-fire-under-control/">सरायकेला:

थाना के समीप शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी आग, दमकल ने पाया आग पर काबू
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp