Search

घाटशिला : नरिसंहगढ़ कालिंदी टोला में है समस्याओं का अंबार, ग्रामीणों ने बीडीओ को कराया अवगत

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : धालभूमगढ़ प्रखंड के नरसिंहगढ़ कालिंदी टोला के ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर  शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ सबिता टोपनो से मुलाकात की. इस दौरान बीडीओ को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे शंकु कालिंदी एवं रबिन कालिंदी ने बीडीओ से कहा कि गांव में जन वितरण प्रणाली के लाभुकों को पूर्व में पीला कार्ड दिया गया था, लेकिन अब सभी को लाल कार्ड में बदल दिया गया है. इन लोगों ने पूर्व की भांति अविलंब अंत्योद्वय कार्ड उपलब्ध कराए जाने की मांग बीडीओ से की है. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/ghatshila-paves-way-for-opening-of-blood-storage-unit-in-sub-divisional-hospital/">जगन्नाथपुर

: नंदपुर गांव में गणेश पुजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

पीएम आवास उपलब्ध कराने की मांग

इधर, ग्रामीणों का कहना था कि वृद्धा, विधवा एवं विकलांग का पेंशन हर माह सुनिश्चित किया जाए. इसके अलावा कालिंदी टोला में वर्षो पहले बने इंदिरा आवास दयनीय स्थिति है ऐसे में वहां कभी भी हादसा हो सकता है. इस मामले को गंभीरता से लेकर उन्हें पीएम आवास दिया जाए. मौके पर उपस्थित हर प्रसाद सिंह सोलंकी एवं साधु मुंडा ने बीडीओ से कहा कि कालिंदी टोला के समीप लगभग चार करोड़ रुपए खर्च होने के बाद भी अब तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं बन पाया है. यह अब जुआड़ियों एवं शराबियों का अड्डा बन चुका है. घोड़ादुआ गांव में पानी की समस्या है. बीडीओ ने सभी को आश्वस्त किया कि वे इस बारे में पहल करेंगे. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/ghatshila-bdo-reached-the-school-on-the-complaint-of-substandard-rice-supply-investigation-of-rice/">जगन्नाथपुर

: नंदपुर गांव में गणेश पुजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp