: नंदपुर गांव में गणेश पुजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
पीएम आवास उपलब्ध कराने की मांग
इधर, ग्रामीणों का कहना था कि वृद्धा, विधवा एवं विकलांग का पेंशन हर माह सुनिश्चित किया जाए. इसके अलावा कालिंदी टोला में वर्षो पहले बने इंदिरा आवास दयनीय स्थिति है ऐसे में वहां कभी भी हादसा हो सकता है. इस मामले को गंभीरता से लेकर उन्हें पीएम आवास दिया जाए. मौके पर उपस्थित हर प्रसाद सिंह सोलंकी एवं साधु मुंडा ने बीडीओ से कहा कि कालिंदी टोला के समीप लगभग चार करोड़ रुपए खर्च होने के बाद भी अब तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं बन पाया है. यह अब जुआड़ियों एवं शराबियों का अड्डा बन चुका है. घोड़ादुआ गांव में पानी की समस्या है. बीडीओ ने सभी को आश्वस्त किया कि वे इस बारे में पहल करेंगे. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/ghatshila-bdo-reached-the-school-on-the-complaint-of-substandard-rice-supply-investigation-of-rice/">जगन्नाथपुर: नंदपुर गांव में गणेश पुजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित [wpse_comments_template]

Leave a Comment