: नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में एडमिशन की तिथि बढ़ी, 25 तक करें आवेदन
जीर्णोद्धार व नव निर्माण कार्य की समीक्षा की गई
बैठक के दौरान महाविद्यालय में रूसा कोश से चल रहे जीर्णोद्धार एवं नव निर्माण कार्य की समीक्षा की गई. तथा स्थल निरीक्षण कर कार्य प्रगति की जांच की गई. वहीं रूसा मद से महाविद्यालय द्वारा क्रय करवाए गए सभी सामग्रियों का भौतिक निरीक्षण भी किया गया. इसमें देखा गया कि सभी सामग्रियों का क्रय नियमानुसार किया गया है तथा उसे उपयुक्त स्थान पर व्यवस्थित भी कर दिया गया है. इसे देख सभी सदस्य काफी संतुष्ट हुए. जीर्णोद्धार एवं नव निर्माण कार्य 15 अक्टूबर 2023 तक पूर्ण करने के लिए ठेकेदार को निर्देशित किया गया. निरीक्षण के पश्चात प्रोजेक्ट लीडर वरुणा दत्ता एवं उनकी टीम को महाविद्यालय आगमन पर प्राचार्य ने अंग वस्त्र देकर सम्मान किया. बैठक में नई शिक्षा नीति के तहत घाटशिला महाविद्यालय के भावी उन्नयन को लेकर बने प्रारूप पर भी विचार किया गया. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragoda-cyclist-dies-after-being-hit-by-an-unknown-vehicle-2/">बहरागोड़ा: अज्ञात वाहन के धक्के से साइकिल सवार की मौत
ये थे उपस्थित
बैठक में महाविद्यालय प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट के सदस्यों में पार्षद दिव्यानी मुर्मू, पूर्व छात्र लखन मार्डी, भवन निर्माण निगम विभाग के कनीय अभियंता एम के प्रधान, डॉ. पीके गुप्ता, डॉक्टर नरेश कुमार, डॉक्टर एसके सिंह, डॉक्टर संदीप चंद्रा, डॉ एसपी सिंह, डॉ. डीसी राम, प्रो. महेश्वर प्रमाणिक, प्रो. इंदल पासवान, समीर कुमार राय, चंदना मुखर्जी एवं मनिंद्र मार्डी मुख्य रूप से उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-self-santlal-agarwals-27th-death-anniversary-celebrated/">घाटशिला: स्व. संतलाल अग्रवाल की 27वीं पुण्यतिथि मनाई गई [wpse_comments_template]
Leave a Comment