Ghatshila (Rajesh Chowbey) : अनुमंडल विधिक सेवा समिति सचिव सह अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी घाटशिला व्यवहार न्यायालय अमित आल्डा ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से घाटशिला व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है. इस राष्ट्रीय लोक अदालत में बिजली बिल, चेक बाउंस, माप तौल, शराब तथा वन संबंधी मामले का त्वरित निष्पादन किया जाएगा. साथ ही साथ फौजदारी एवं दीवानी मुकदमों के गुण-दोष के आधार पर निष्पादन होगा. इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निष्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है. राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादों का निपटारा करा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : पेयजल समस्या से निपटने को जिप सदस्यों ने मांगा हर दिन 10 टैंकर पानी
Leave a Reply