Search

Ghatshila : न शिलान्यास न योजना बोर्ड, शुुरू हो गया कृषि पाठशाला का निर्माण

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : प्रखंड के धरमबहाल पंचायत अंतर्गत धरमबहाल गांव में कृषि विभाग की ओर से कृषि पाठशाला का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण स्थल पर किसी भी तरह का कोई शिलापट नहीं लगा है. योजना किस विभाग से कितने लागत की और कृषि पाठशाला निर्माण का उद्देश्य क्या है यह जानकारी किसी को नहीं है. बुधवार को योजना स्थल पर एक जेसीबी से मिट्टी की खुदाई हो रही है. तथा इस मिट्टी से समतलीकरण का कार्य किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-there-may-be-rain-in-jamshedpur-in-the-next-few-hours-yellow-alert-issued/">Jamshedpur

: जमशेदपुर में अगले कुछ घंटों में हो सकती है बारिश, येलो अलर्ट जारी

तालाब निर्माण के लिए खोदी जा रही है मिट्टी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/06/Ghatshila-Nirman.jpg"

alt="" width="600" height="400" />   कार्य स्थल पर खड़े व्यक्ति सुमित महतो से पूछे जाने पर उसने बताया कि यह कृषि विभाग की योजना है जिसे सरकार ने झारखंड ज्योति नामक गैर सरकारी संस्था को दिया है. भवन निर्माण से लेकर इसका संचालन तक झारखंड ज्योति एनजीओ के द्वारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि तालाब निर्माण के लिए मिट्टी खोदी जा रही है. इस मिट्टी से संमतलीकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कृषि से संबंधित हर तरह की सुविधा तथा जानकारी कृषि पाठशाला में उपलब्ध होगी. उन्होंने बताया कि इस एनजीओ का देखरेख रांची के जयंत मंडल करते हैं. इसे भी पढ़ें : Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-cdpos-work-is-going-on-in-charge-for-three-years/">Chakradharpur

: तीन साल से प्रभार में चल रहा सीडीपीओ का कामकाज

धरमबहाल गांव में एनजीओ कर रही है निर्माण कार्य

ज्ञात हो कि पिछले दिनों अनुमंडल कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान विधायक रामदास सोरेन ने सभी विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया था कि किसी भी तरह की योजना कहीं से भी शुरू हुई हो या शिलान्यास हुआ हो. उसे योजना का शिलान्यास कार्य स्थल पर विधायक के हाथों करना सुनिश्चित करेंगे ताकि ग्रामीणों को जानकारी हो सके की यह योजना झारखंड सरकार की है या भारत सरकार की लोग इसे कितना लाभान्वित होंगे इसके बावजूद कृषि विभाग की ओर से कृषि पाठशाला का निर्माण कार्य बिना शिलान्यास के किया गया है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp