Ghatshila (Rajesh Chowbey) : भारतीय जनता पार्टी जिला कमेटी की ओर से रविवार को घाटशिला के एक होटल में जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिला के नव नियुक्ति जिला पदाधिकारी एवं सभी मंडल अध्यक्षों को जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने सभी नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष एवं जिला कमेटी के पदाधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन पर विशेष ध्यान देना है, ताकि बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता मजबूती के साथ संगठन के कार्य में लगे रहें.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : स्वतंत्रता दिवस के लिए नृत्य के अभ्यास में जुटी बच्चियां
उन्होंने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर विचार-विमर्श किया. जिला अध्यक्ष ने कहा कि 13 अगस्त की शाम 4 बजे राजस्टेट मैदान से मऊभंडार तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. इसमें सभी को शामिल होने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस पर हर घर एक तिरंगा अवश्य लगना चाहिए. बैठक में विभिन्न मंडल के अध्यक्ष एवं जिला के नव नियुक्त पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : पर्यावरण मित्र एवं एनएसएस ने लगाये फलदार एवं छायादार पौधे
[wpse_comments_template]