Search

घाटशिला: नव निर्वाचित जिप सदस्य रायदे हांसदा ने सांसद से लिया आशीर्वाद

Ghatshila: पंचायत चुनाव में चाकुलिया प्रखंड के जिला परिषद अंश 24 से नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य रायदे हांसदा को घाटशिला कॉलेज में मतगणना केंद्र से चुनाव परिणाम आते ही समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया. समर्थकों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी. जुलूस के शक्ल में सभी फुलडूंगरी चौक पहुंचे. चौक पर पहले से ही सांसद विद्युत वरण महतो मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-random-gst-portal-and-multiplicity-of-rules-and-regulations-made-gst-complicated-cat/">जमशेदपुर

: बेतरतीब जीएसटी पोर्टल व नियम-कानून की बहुलता ने जीएसटी को बनाया जटिल- कैट

सांसद ने रायदे हांसदा को जीत की बधाई दी

रायदे हांसदा ने सांसद के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. सांसद ने रायदे हांसदा को जीत की बधाई दी और कहा कि जनता के बीच में रहकर जनता की सेवा करें. जनता ने जिस विश्वास और भरोसे से आशीर्वाद दिया है उस पर खरा उतरें और ईमानदारी से जनहित में काम करें. मौके पर सुनाराम हांसदा, लखन मांडी, बबलू प्रसाद, पारथो महतो, त्रिलोचन राणा, जतिन बेरा, बाप्पी सोरेन समेत अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-elected-supriya-seat-zip-member-in-zilla-parishad-part-27/">बहरागोड़ा

: जिला परिषद अंश 27 में सुप्रिया सीट जिप सदस्य निर्वाचित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp