: बेतरतीब जीएसटी पोर्टल व नियम-कानून की बहुलता ने जीएसटी को बनाया जटिल- कैट
सांसद ने रायदे हांसदा को जीत की बधाई दी
रायदे हांसदा ने सांसद के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. सांसद ने रायदे हांसदा को जीत की बधाई दी और कहा कि जनता के बीच में रहकर जनता की सेवा करें. जनता ने जिस विश्वास और भरोसे से आशीर्वाद दिया है उस पर खरा उतरें और ईमानदारी से जनहित में काम करें. मौके पर सुनाराम हांसदा, लखन मांडी, बबलू प्रसाद, पारथो महतो, त्रिलोचन राणा, जतिन बेरा, बाप्पी सोरेन समेत अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-elected-supriya-seat-zip-member-in-zilla-parishad-part-27/">बहरागोड़ा: जिला परिषद अंश 27 में सुप्रिया सीट जिप सदस्य निर्वाचित [wpse_comments_template]

Leave a Comment