मलिक मामले में विदेश मंत्रालय की OIC को नसीहत, आतंकवाद को सही नहीं ठहरायें…
समाजसेवियों ने की शीतल पेयजल, शरबत की व्यवस्था
[caption id="attachment_319181" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="277" /> निशान यात्रा में शामिल महिलाएं.[/caption] मुख्य सड़क से होते हुए यह निशान यात्रा सर्कस मैदान स्थित आयोजन स्थल पर पहुंची. समाजसेवियों द्वारा निशान यात्रा में शामिल लोगों के लिये शीतल पेयजल, शरबत आदि की व्यवस्था की गई थी. निशान यात्रा में मारवाड़ी महिला समिति की मीरा गुप्ता, किरण अग्रवाल, संतोषी अग्रवाल, कविता अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, सविता अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, बेबी अग्रवाल समेत सैकड़ों महिलाएं शामिल थीं. इनके अलावा निशान यात्रा में अशोक अग्रवाल,राज अग्रवाल,कृष्णा अग्रवाल,सुनील जैन, आनंद अग्रवाल,ललित अग्रवाल संजय अग्रवाल पंकज अग्रवाल समेत अनेक पुरुष और युवा शामिल थे.
भव्य श्रृंगार, छप्पन भोग, अखंड ज्योति आकर्षण के केंद्र
महोत्सव में शाम को भजन संध्या आयोजित होगी. श्याम महोत्सव के लिए भव्य पंडाल सजधज कर तैयार है. श्याम महोत्सव में श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार, छप्पन भोग, अखंड ज्योति आकर्षण के केंद्र होंगे. जमशेदपुर के महावीर अग्रवाल, अनुभव अग्रवाल, सुमित्रा बनर्जी, और कोलकाता की ममता बिहानी भजन प्रस्तुत करेंगे. समिति के महिलाएं इस आयोजन को सफल बनाने में जुटी हैं. इसे भी पढ़ें: महंगे">https://lagatar.in/expensive-oil-broke-the-waist-of-common-man-but-due-to-rising-prices-oil-indias-profit-doubled/">महंगेतेल से जनता हलकान, पर ऑयल इंडिया का चौथी तिमाही में दोगुना हुआ मुनाफा [wpse_comments_template]

Leave a Comment