Search

घाटशिला : जिउतिया के अवसर पर महिलाओं ने की महाअष्टमी पूजा

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : रंकिनी मंदिर घाटशिला परिसर में रविवार को जिउतिया अष्टमी के उपलक्ष्य पर माता की पूजा अर्चना के बाद लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. इस संबंध में मंदिर के पुजारी जोगेश्वर पंडा ने बताया कि राजघरानों के समय से चली आ रही भैसा बलि की प्रथा. परंतु इस वर्ष किसी कारण बस बली पूजा नहीं की गई. महाअष्टमी पूजा अर्चना व सामूहिक हवन आयोजित कर प्रसाद स्वरूप लोगों के बीच महा भोग वितरण किया गया. मंदिर परिसर में महाभोग ग्रहण करने के लिए भक्तों द्वारा विशेष व्यवस्था की गई थी. मौके पर मुख्य रूप से सत्यनारायण पुष्टि, विश्वनाथ दंडपात, राजेश पंडा विश्वजीत दे, आरके चटर्जी, धनंजय कुमार सिन्हा, दिलीप सिंह सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे. इसे भी पढ़ें : चंदवा">https://lagatar.in/canopy-villagers-meeting-against-hindalco-company-decision-not-to-give-land/">चंदवा

: हिंडाल्को कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों की बैठक, जमीन नहीं देने का लिया निर्णय
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp