Ghatshila (Rajesh Chowbey) : इंटर प्रथम वर्ष के धोखाधड़ी के शिकार विद्यार्थी गुरुवार से कालेज गेट के बाहर
अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए
हैं. भूख हड़ताल में पूरी रात छात्र-छात्राएं, उनके परिजन व छात्र नेता टेंट स्थल पर ही
रहे. छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन स्तर से कोई खास इंतजाम नहीं किए गए
थे. विद्यार्थियों के स्वास्थ्य शुक्रवार की सुबह से तबीयत बिगड़ने
लगी. लेकिन कॉलेज व स्थानीय प्रशासन इस मामले में कोई ठोस पहल करता नहीं
दिखा. [caption id="attachment_373010" align="alignnone" width="550"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/Ghatshila-Collage.jpg"
alt="" width="550" height="400" /> सड़क जाम कर नारेबाजी करते छात्र प्रतिनिधि.[/caption]
इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-many-competitions-organized-in-ml-rungta-plus-two-high-school-under-fit-rungta-program/">चाईबासा
: एमएल रुंगटा प्लस टू उच्च विद्यालय में “फिट रूंगटा” कार्यक्रम तहत कई प्रतियोगिताएं आयोजित छात्रों ने प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी
जैसे ही दो छात्राएं रिया आदित्य तथा लक्ष्मी
नामता बेहोश हुई यह देख भूख
हड़ताल पर बैठे छात्रों ने उग्र होकर
सड़क जाम कर
दिया. प्रशासन के खिलाफ तथा कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने
लगे. इतने में अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक एंबुलेंस लेकर धरना स्थल पर पहुंचे तथा दोनों छात्रा को उठाकर अनुमंडल अस्पताल ले गए बाद में फिर एक छात्र गणेश महाली बेहोश हुआ उसे भी तत्काल एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया
गया. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-water-supply-stalled-due-to-burning-of-transformer-villagers-forced-to-live-in-darkness/">चाकुलिया
: ट्रांसफार्मर जलने से जलापूर्ति ठप, अंधेरे में रहने को ग्रामीण हुए विवश बेहोशी की घटना के बाद पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
बेहोशी की घटना की सूचना मिलने पर घाटशिला थाना पुलिस, सीओ राजीव कुमार, बीडीओ कुमार एस अभिनव, कॉलेज प्रबंधन से मामले की जानकारी ली तथा तत्काल समाधान निकालने को लेकर छात्र प्रतिनिधियों के साथ प्राचार्य आर के चौधरी ने बैठक कर मामले का निष्कर्ष निकाला और छात्रों को लिखित आश्वासन दिया कि आवश्यक कागजात के साथ नामांकन फार्म जमा करें आज से ही नामांकन लिया
जाएगा. तब जाकर मामला शांत हुआ तथा छात्रों ने भूख
हड़ताल समाप्त किया
गया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment