Search

घाटशिला: कोर्ट परिसर में सिरिस्ता की दीवार गिरने से एक की मौत, अधिवक्ता समेत तीन घायल

Ghatshila : फुलडुंगरी के पास घाटशिला कोर्ट परिसर में स्थित वकीलों की सिरिस्ता पर चाहरदीवारी गिर जाने से मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. अचानक हुए इस हादसे में मुसाबनी के एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं एक वकील समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को तत्काल अन्य वकीलों की मदद से ईलाज के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. जहां से उन्हें एमएजीएम रेफर कर दिया गया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/08/sarista-1-300x185.jpg"

alt="" width="300" height="185" />

घायल पुलिन महाली की एमजीएम ले जाने के रास्ते में हुई मौत

घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक रामदास सोरेन भी घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और घायलों के संबंध में जानकारी ली. जानकारी की अनुसार सोमवार की देर रात घाटशिला क्षेत्र में भारी बारिश हुई थी. फुलडुंगरी में मंगलवार को कोर्ट खुलने के बाद सिरिस्ता में अधिवक्ता सत्यजीत बख्शी, मोहरी गुरुचरण महतो काम कर रहे थे. उसी दौरान उन्ही का मुवक्किल मुसाबनी बदिया का रहनेवाला नुरुद्दीन एवं मुसाबनी का ही पुलिन महाली पास में बैठा था. इस क्रम में सिरिस्ता पर ही चाहरदीवारी अचानक गिर गई. यह देखते ही चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. उस समय कैदी वाहन भी वहां से गुजर रहा था, उसके सिपाहियों ने तत्काल गिरी दीवार र्की इंट हटाकर सभी घायलों को अन्य वकीलों की मदद से बाहर निकाला. मलबे में दबे चारों लोगों ईलाज के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गहरी चोट को देखते हुए वकील सत्यजीत बख्शी, नुरुद्दीन एवं पुलिस महाली को एमजीएम रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि एमजीएम ले जाते समय पुलिन महाली की मौत हो गयी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp