Ghatshila (Rajesh Chowbey) : विधानसभा चुनाव को लेकर घाटशिला अनुमंडल कायार्लय में हो रहे नामांकन के दूसरे दिन प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म लेने में दिलचस्पी नहीं दिखायी. बहरागोड़ा विधानसभा में सपन कुमार महतो सीपीएम एवं घाटशिला विधान सभा से पंचानन सोरेन ने ही नामांकन पर्चा खरीदा. हालांकि लोगों का ऐसे मानना था कि शनिवार का दिन होने के कारण लोगों ने पर्चा खरीदना उचित नहीं समझा. पिछले दो दिनों के नामांकन में जहां बहरागोड़ा से दो लोगों ने पर्चा खरीदा है, वहीं घाटशिला विधानसभा से पांच प्रत्याशियों ने पर्चा खरीदा है. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि झामुमो की ओर से अभी तक पर्चा दोनों विधान सभा से किसी ने नहीं खरीदा है. भाजपा की ओर से समाचार लिखे जाने तक किसी प्रत्याशी के नाम की घोषणा ही नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग: बरही में स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त, पांच बच्चे घायल
दूसरी ओर नामांकन के दूसरे दिन घाटशिला अनुमंडल कार्यालय के समक्ष सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. अनुमंडल कार्यालय के साथ-साथ एनएच-18 के सर्विस रोड पर भी बैरीकेटिंग कर सुरक्षाबल को तैनात किया गया है. बिना जांच पड़ताल के किसी को अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. अनुमंडल कार्यालय में अलग-अलग कोषांग का गठन किया गया है. साथ ही उन पर पदाधिकारी एवं कर्मचारी की भी नियुक्ति की गई है. सूत्र बताते हैं कि 21 नवंबर से प्रत्याशियों के पर्चा खरिदने एवं नामांकन करने को लेकर होड़ लगेगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पोटका में पेयजल की किल्लत झेल रहे ग्रामीण, अधिकारी नहीं ले रहे संज्ञान
Leave a Reply