Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला थाना क्षेत्र के गंधनिया हाट मैदान में सामुदायिक भवन बनाने का बुधवार को वहां के दुकानदारों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया. इस दौरान हाट मैदान में दर्जनों ग्रामीणों ने नारेबाजी भी किया. ग्रामीणों का कहना था कि दामपाड़ा क्षेत्र का सबसे बड़ा हाट गंधानिया में ही मंगलवार को लगाई जाती है. लेकिन हाट मैदान में सरकार द्वारा सामुदायिक भवन बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई है अगर इस मैदान में सामुदायिक भवन का निर्माण होता है तो हाट मैदान काफी छोटा हो जाएगा और दुकानदारों को दुकान लगाने की जगह नहीं बचेगी.
इसे भी पढ़ें : झारखंड पुलिस मुख्यालय ने 545 सार्जेंट मेजर और इंस्पेक्टर की वरीयता सूची जारी की
ग्रामीण सामुदायिक भवन का विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि ग्रामीण यह मांग कर रहे हैं कि सामुदायिक भवन का स्थान गंधनिया हाट मैदान से बदलकर दूसरे जगह किया जाए. इसको लेकर पिछले दिनों ग्रामीणों के द्वारा सीओ को भी आवेदन सौंपा गया था. लेकिन अभी तक उस पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं किया गया है. जानकारी हो कि कल्याण विभाग की ओर से गंधानिया हाट मैदान में 24 लाख की लागत से सामुदायिक भवन बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसका विरोध ग्रामीण कर रहे हैं.