: मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने चूड़ी पासिंग, हाउजी और नंबर गेम्स खेले
घाटशिला : हर घर झंडा, हर घर तिरंगा को लेकर पंचायत स्तर पर विशेष ग्रामसभा का आयोजन
Ghatshila (Rajesh chowbey) : हर घर झंडा हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर घाटशिला प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विशेष ग्रामसभा आयोजित की गई. घाटशिला प्रखंड मुख्यालय स्थित पावड़ा पंचायत सचिवालय के सभागार में गुरुवार को विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया. मौके पर मुखिया पार्वती मुर्मू ने लोगों से अपील की कि केंद्र सरकार द्वारा अमृत महोत्सव इस वर्ष मनाया जा रहा है. आजादी के 75 वर्ष पर हम सब अमृत महोत्सव मना रहे हैं. इसको लेकर हर घर झंडा हर घर तिरंगा का नारा पूरा करना हम सभी का कर्तव्य है. यह राष्ट्रहित के लिए जरूरी है. सभी लोग 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज अवश्य लगाएं, ताकि हम यह संदेश पूरे विश्व को दे सकें कि हम देशवासी एक हैं. इसके अलावा मुखिया ने विशेष ग्रामसभा में डायरिया और मलेरिया से बचाव को लेकर सतर्कता के उपाय बताए. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-marwari-youth-forum-chaibasa-jagriti-branch-celebrated-sindhara-teej/">चाईबासा
: मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने चूड़ी पासिंग, हाउजी और नंबर गेम्स खेले
: मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने चूड़ी पासिंग, हाउजी और नंबर गेम्स खेले

Leave a Comment