Search

घाटशिला : हर घर झंडा, हर घर तिरंगा को लेकर पंचायत स्तर पर विशेष ग्रामसभा का आयोजन

Ghatshila (Rajesh chowbey) : हर घर झंडा हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर घाटशिला प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विशेष ग्रामसभा आयोजित की गई. घाटशिला प्रखंड मुख्यालय स्थित पावड़ा पंचायत सचिवालय के सभागार में गुरुवार को विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया. मौके पर मुखिया पार्वती मुर्मू ने लोगों से अपील की कि केंद्र सरकार द्वारा अमृत महोत्सव इस वर्ष मनाया जा रहा है. आजादी के 75 वर्ष पर हम सब अमृत महोत्सव मना रहे हैं. इसको लेकर हर घर झंडा हर घर तिरंगा का नारा पूरा करना हम सभी का कर्तव्य है. यह राष्ट्रहित के लिए जरूरी है. सभी लोग 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज अवश्य लगाएं, ताकि हम यह संदेश पूरे विश्व को दे सकें कि हम देशवासी एक हैं. इसके अलावा मुखिया ने विशेष ग्रामसभा में डायरिया और मलेरिया से बचाव को लेकर सतर्कता के उपाय बताए. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-marwari-youth-forum-chaibasa-jagriti-branch-celebrated-sindhara-teej/">चाईबासा

: मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने चूड़ी पासिंग, हाउजी और नंबर गेम्स खेले

डायरिया से बचने के लिए पानी गर्म कर पीएं

मुखिया ने कहा कि डायरिया से बचने के लिए कुएं का पानी गर्म कर पीना चाहिए, हमेशा गर्म खाना ही उपयोग में लाना चाहिए. साथ ही साथ मलेरिया से बचने के लिए आसपास के क्षेत्र में बने गड्ढों में पानी का जमाव ना हो इसका ध्यान रखें. सभी लोग मच्छरदानी का उपयोग करें. इससे हम डायरिया और मलेरिया से अपने क्षेत्र के लोगों का बचाव कर सकते हैं. मौके पर उप मुखिया जैस्मीन हेम्ब्रम, उप प्रमुख गोपाल कृष्ण अग्रवाल, वार्ड सदस्य चुमकी सीट, ग्राम प्रधान मिरू मुर्मू, ग्राम प्रधान एम आलम, वार्ड सदस्य दिपाली सीट, पंचायत समिति सदस्य शिल्पा मुर्मू, ग्रामीण हाबला सीट, गौतम सीट, सत्यनारायण पुष्टि सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp